

Credit : Social Media


हम आपको सांप के जहर की तस्करी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताएंगे.


जहर के तस्करी का बाजार इतना बड़ा है कि इसकी कोई कीमत तय नहीं है.


कई बार दुर्लभ सांप और डिमांड वाले सांपों के जहर की कीमत 2 से 5 करोड़ रुपये तक होती है.


सपेरों के मुताबिक 1 लीटर सांप का जहर एकत्र करने के लिए करीब 200 सांपों का जहर निकालना पड़ता है.


जहर की तस्करी बांग्लादेश-बंगाल बॉर्डर पर होती है. बीते 10 सालों में बीएसएफ ने 500 करोड़ से ज्यादा का सांपों का जहर बरामद किया है.

