

Credit : Instagram


अवनीत कौर ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरों से तूफान मचा दिया. इस बार उन्होंने अपने अंदाज़ में एक खूबसूरत ट्विस्ट जोड़ा है.


एक्ट्रेस ने व्हाइट और गोल्डन हैंडवर्क वाले ए-लाइन गाउन में पोज़ दिए. उनकी लुक बिल्कुल किसी अप्सरा जैसी लग रही है.


फैन्स ने कमेंट किया आप तो जलपरी लग रही हैं”ऑफ-शोल्डर, फ्रंट कोर्सेट और गोल्डन वर्क गाउन ने सबका दिल जीत लिया.


फ्लोर-टच गाउन पर बारीक सिल्वर नेट वर्क. एक साइड से जुड़ा दुपट्टा स्टाइल ने लुक में रॉयल टच दिया.


अवनीत का हेवी ग्लैम मेकअप, ओपन हेयर और सेंटर पार्टिशन ने लुक को और भी दमदार बना दिया. कैमरे के सामने उनका जलवा देखते ही बनता है.


एक फैन ने लिखा आप इटरनल ब्यूटी हो… आपके आउटफिट ने फिर दिल जीत लिया!” अवनीत की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

