Credit : ANI
श्रीनगर (कश्मीर) में स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 26 मार्च से पर्यटकों के लिए फिर से खुलने को तैयार है.
डल लेक के पास स्थित यह खूबसूरत गार्डन अपनी रंग-बिरंगी ट्यूलिप्स के साथ इस बार भी लाखों पर्यटकों को अट्रैक्ट करने के लिए तैयार है.
इस साल गार्डन में 74 प्रकार की ट्यूलिप्स और 1.7 मिलियन फूल होंगे, जो पर्यटकों को अट्रैक्ट करेंगे.
फ्लोरिकल्चर विभाग ने पिछले छह महीने से लगातार काम किया है, ताकि गार्डन अपने चरम पर खिला हुआ हो.
पिछले साल के रिकॉर्ड के अनुसार, गार्डन ने लगभग 4.65 लाख पर्यटकों को अट्रैक्ट किया था.
ट्यूलिप की किस्मों की संख्या 73 से बढ़ाकर 74 की गई है और ग्रीन पैच को भी बढ़ाया गया है.
2008 में स्थापित इस गार्डन को कश्मीर घाटी में वसंत के दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया था.