

Credit : Social Media


यूट्यूबर अरमान मलिक दो शादी को लेकर चर्चा में रहते हैं.


यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादी की हैं, वह एक ही घर में अपनी दोनों बीवियों के साथ रहते हैं.


अरमान मलिक की पहली बीवी का नाम पायल और दूसरी बीवी का कृतिका मलिक है.


अरमान मलिक की पहली शादी पायल से 2011 में हुई थी. वहीं दूसरी शादी कृतिका से 2018 में हुई.


राजस्थान के डीडवाना के रहने वाले 63 साल के बुजुर्ग अब्दुल ने 8 शादी की है.


राजस्थान के डीडवाना के रहने वाले यूट्यूबर अब्दुल जब्बार रंगरेज ने हाल ही में 8वीं शादी की और इनके 12 बच्चे हैं.


अब्दुल जब्बार का कहना है कि उन्हें सच्चे प्यार की तलाश थी, अब तक जितनी भी शादियां हुईं उसमें से किसी की मौत हो गई तो किसी से रिश्ता टूट गया.

