

Credit : Social Media


90 के दशक का पॉपुलर गाना 'टिप-टिप बरसा पानी' आज भी इसका क्रेज वैसा ही है जैसे 90 के दशक में हुआ करता था.


इस गाने को 'मोहरा' में अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था.


इस गाने पर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने डांस करके बवाल मचा दिया है.


एक्टिंग में डेब्यू को लेकर चर्चा में रहने वाली शनाया कपूर ने 'टिप-टिप बरसा पानी' पर परफॉर्म किया है.


फैंस तो उनकी तारीफ कर ही रहे हैं, साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.


90 के दशक में इस गाने पर जिस तरीके से शनाया कपूर ने डांस मूव्स दिखाए हैं. उस हिसाब से उन्होंने रवीना और कटरीना तक को पीछे छोड़ दिया है.

