

Credit : Instragram


रणबीर कपूर ने 'सावरिया' (2007) फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. 45 करोड़ की लागत में बनी 'सावरिया' सिर्फ 39.22 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई थी.


कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'बेशरम' साल 2013 में आई थी. इसमें रणबीर कपूर ने लीड रोल निभाया था. रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. बेशरम फिल 85 करोड़ के बजट से बनी थी और लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 59.6 करोड़ का बिजनेस हुआ था.


साल 2015 में रिलीज हुई 'रॉय' एक थ्रिलर फिल्म थी. इसमें रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और जैकलीन फर्नांडिस अहम किरदारों में थे यह फिल्म 55 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी लेकिन इस फ़िल्म ने मात्र 44 करोड़ का बिजनेस किया था.


रणबीर कपूर की खराब फिल्मों की लिस्ट में 'बॉम्बे वेलवेट' भी शामिल है 120 करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म सिर्फ 23.67 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई थी.


रणबीर कपूर की फिल्म 'तमाशा' साल 2015 में रिलीज हुई थी. 85 करोड़ में कि लागत से तैयार हुई इस फिल्म ने सिर्फ 67.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था


रणबीर कपूर की म्यूजिकल एडवेंचर फिल्म 'जग्गा जासूस' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप निकली थी. इस फिल्म पर 131 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. बॉक्स ऑफिस पर कमाई सिर्फ 86.85 करोड़ रुपये हुई थी.


साल 2022 में रिलीज हुई 'शमशेरा' एक पीरियड एक्शन फिल्म थी इस फिल्म कि लागत 120 करोड़ रुपये थी. लेकिन इस फिल्म ने सिर्फ 46 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था


Who Is Khushboo Patani: खंडहर में लावारिस बच्ची को बचाने वाली दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू कौन हैं? जानिए
