

Credit : Social Media


नैनीताल की रहने वाली उर्वशी रौतेला को आज कौन नहीं जानता, साल 2013 में सिंह साहब द ग्रेट फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद सनम रे, ग्रेंड मस्ती, काबिल और हेट स्टोरी 4 जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया.


एक्टिंग ही नहीं अपने फैशन सेंस और स्टाइल के लिए पॉपुलर सोनम बाजवा भी नैनीताल की ही रहने वाली हैं. फेमिना मिस इंडिया 2012 का हिस्सा बनने के बाद उन्होंने साल 2013 में पंजाबी फिल्म 'बेस्ट ऑफ लक' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.


साउथ फिल्मों में जलवे बिखेरने वाली लावण्या त्रिपाठी भी उत्तराखंड की ही मानी जाती हैं. उनका जन्म तो उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में हुआ था, लेकिन उनकी शिक्षा और लालन पालन देहरादून में हुआ था. उन्होंने मार्शल स्कूल से पढ़ाई के बाद मॉडलिंग करियर को चुना. साल 2006 में मिस उत्तराखंड का ताज अपने सिर पर सजाया.


रूप दुर्गापाल जो कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली हैं. मशहूर सीरियल बालिका वधु में इन्होंने सांची का किरदार निभाया है. उन्होंने कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, गंगा, प्यार पहली बार, अकबर बीरबल, स्वरागिनी, लाल इश्क, बालवीर, सीआईडी, सीआईएफ, वारिस, तुझसे है राब्ता जैसे टीवी सीरियल में काम करते हुए धमाल मचाया है.


बेबी फिल्म में नजर आ चुकीं मधुरिमा तुली का जन्म ओडिशा में हुआ था, लेकिन असल में ये एक्ट्रेस उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की रहने वाली है. साल 2004 में तेलुगू फिल्म ‘संथथा’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. वह कस्तूरी, कुमकुम भाग्य और बिग बॉस जैसे सीरीयल में भी नजर आ चुकी हैं


बिग बॉस 17 में नजर आ चुकीं मनस्वी ममगई का ताल्लुक भी उत्तराखण्ड से है. मिस फेमिना मिस इंडिया 2010 का ताज मनस्वी के सिर पर ही सजा था. अजय देवगन की 'एक्शन जैक्सन' से मनस्वी के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी.


शाहरुख खान की स्टार फिल्म चक दे इंडिया में काम कर चुकी चक दे गर्ल चित्राशी रावत भी उत्तराखंड की ही रहने वाली हैं. वह चक दे इंडिया के अलावा तेरे नाल लव हो गया, ये दूरियां, फैशन प्रेम मायी, हो गया दिमाग का दही और लक जैसी फिल्मों में नजर आई हैं.


क्या आप जानते हैं कि भारत में दो गोल्डन टेंपल है. इस मंदिर में लगा है 1000 किलो से ज्यादा सोना
