

Credit : Social Media


अमृतसर का गोल्डन टेंपल जो सिख धर्म के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है.


वहीं श्रीलक्ष्मी नारायणी गोल्डन टेंपल एक हिंदू मंदिर है और हिंदू धर्म की आस्था का केंद्र है.


अमृतसर के गोल्डन टेंपल को महाराजा रणजीत सिंह ने 750 किलो शुद्ध सोने से मढ़वाया था.


श्रीलक्ष्मी नारायणी गोल्डन टेंपल तमिलनाडु में थिरुमलाइकोडी वेल्लोर में श्रीपुरम आध्यात्मिक पार्क में स्थित है. यह तिरुपति से करीब 120 किमी दूर है और चेन्नई से इसकी दूरी 145 किमी है.


101 एकड़ में फैले श्रीपुरम गोल्डन टेंपल का निर्माण दक्षिण के चर्चित आध्यात्मिक गुरु नारायणी अम्मा ने करवाया है, मंदिर का निर्माण की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और यह 2007 में बनकर तैयार हुआ.


मां लक्ष्मी के इस मंदिर के उपरी हिस्से को सोने से कवर किया गया है. मंदिर के ऊपर करीब 1500 किलो सोने की परत चढ़ाई गई है. तारे के आकार के इस मंदिर पर 9 से 10 लेयर की गोल्ड कोटिंग है

