

Credit : internet


क्या कभी धतूरे जैसी दिखने वाली कंटोले की सब्जी का आपने सेवन किया है?


इसे खाने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं.


यहां तक की वजन कम करने में भी कंटोला की सब्जी कारगर है.


बरसात में होने वाले इंफेक्शन से भी इससे बचा जा सकता है.


ब्लड शुगर को लेवल में रखता है कंटोला की सब्जी.


स्किन के लिए भी फायदेमंद हैं ये सब्जी.


यह आपके पाचन को भी बेहतर बनाता है.


Disclaimer: यहां दी गई जानकारी विशेष्ज्ञों से बातचीत पर आधारित है. स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के संबंध में कोई निर्णय लेने से पूर्व डॉक्टर से संपर्क करें. भारत 24 ऊपर दी गई जानकारी की पुष्टि नहीं करता

