UP के संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम पर पथराव, पुलिस ने आंसू गैस छोड़े

    वीडियो और तस्वीरों में सामने आया है कि पुलिस क्षेत्र में हालात को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल कर रही है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यूपी, प्रशांत कुमार ने कहा कि हालात अब कंट्रोल में है.

    UP के संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम पर पथराव, पुलिस ने आंसू गैस छोड़े
    यूपी के संभल में सर्वे करने पहुंची टीम की रक्षा में हेलमेट पहने हुए यूपी के पुलिसकर्मी | Photo- ANI के वीडियो से ग्रैब्ड

    संभल (उत्तर प्रदेश) : भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच संभल जिले में शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम को रविवार सुबह कुछ "असामाजिक तत्वों" द्वारा पथराव का सामना करना पड़ा, पुलिस ने यह जानकारी दी है.

    वीडियो और तस्वीरों में सामने आया है कि पुलिस क्षेत्र में हालात को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल कर रही है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यूपी, प्रशांत कुमार ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है.

    डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा- कोर्ट के आदेश पर हो रहा सर्वे

    एएनआई से बात करते हुए, डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, "कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वे किया जा रहा है. कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है. पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. स्थिति नियंत्रण में है, पुलिस पथराव करने वालों की पहचान करेगी और उचित कानूनी कार्रवाई करेगी."

    यह सर्वेक्षण वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा दायर याचिका के बाद एक कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा था, जिन्होंने दावा किया था कि मस्जिद मूलरूप से एक मंदिर थी.

    19 नवंबर को पहले भी इसी तरह का सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंधन समिति के सदस्य इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए मौजूद थे. घटना के बाद, पुलिस ने संभल में स्थानीय लोगों से मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए वहां पहुंची सर्वेक्षण टीम पर पथराव बंद करने की अपील की. ​​

    यह भी पढे़ं : सपा नेता का महाराष्ट्र, UP उपचुनाव नतीजों के बाद EVMs पर सवाल, क्यों कही पर्चियों के 100% मिलान की बात

    भारत