'तुम सिर्फ एक याद नहीं हो', सुशांत की बहन ने उनके जन्मदिन पर लिखा एक भावुक नोट

    सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनके जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट के जरिए उन्हें याद किया.

    SSR sister pens emotional note on his birth anniversary
    गुरुकुल के छात्र ने बनाई सुशांत सिंह की पेंटिंग | Photo: ANI

    मुंबई (महाराष्ट्र): दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनके जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट के जरिए उन्हें याद किया. कीर्ति ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर 'छिछोरे' अभिनेता के कुछ यादगार पलों का एक वीडियो पोस्ट किया. इस दौरान उन्होंने एक भावुक नोट भी जोड़ा.

    सुशांत की बहन ने क्या लिखा?

    अपने नोट में कीर्ति ने लिखा, "तुम्हारी रोशनी लाखों लोगों के दिलों में चमकती रहती है. तुम सिर्फ एक एक्टर नहीं थे; तुम एक साधक, एक विचारक, असीम जिज्ञासा और प्यार से भरी आत्मा थे. जिस ब्रह्मांड की तुम तारीफ करते थे, से लेकर उन सपनों तक जिन्हें तुमने निडरता से पूरा किया, तुमने हम सभी को सीमाओं से परे पहुंचना, आश्चर्य करना, सवाल करना और गहराई से प्यार करना सिखाया."

    श्वेता ने आगे कहा, "तुम्हारी हर मुस्कान, तुम्हारे द्वारा बोले गए हर सपने और तुम्हारे द्वारा पीछे छोड़ी गई हर समझदारी हमें याद दिलाती है कि तुम्हारा सार शाश्वत है. तुम सिर्फ एक याद नहीं हो, तुम एक ऊर्जा हो, एक ताकत हो जो हमेशा प्रेरित करती रहती है."

    'तुम्हारी कमी बहुत खलती है'

    उन्होंने आगे कहा, "भाई, आपसे शब्दों से परे प्यार किया जाता है और आपकी कमी बहुत खलती है." आपको बता दें कि सुशांत का 14 जून, 2020 को निधन हो गया. वह अपने बांद्रा स्थित आवास में मृत पाए गए. वह 34 वर्ष के थे.

    ये भी पढ़ेंः कलकत्ता HC पहुंची पश्चिम बंगाल सरकार, RG Kar मामले में सीएम ममता ने क्यों रखी मौत की सजा की मांग?

    भारत