SSC CGL 2025: अगर आप केंद्र सरकार की नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका सामने आया है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा 2025 के लिए 9 जून को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जो कि 4 जुलाई 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार SSC की नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क और करेक्शन फीस
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को आवेदन भरने के बाद ₹100 का शुल्क देना होगा. खास बात यह है कि अगर फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है, तो दो बार करेक्शन करने का मौका मिलेगा. पहले संशोधन के लिए ₹200 और दूसरे के लिए ₹500 शुल्क लिया जाएगा.

परीक्षा की तारीखें
SSC ने बताया है कि CGL 2025 परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- ssc.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर दिए गए SSC CGL 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- पोर्टल पर लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और ₹100 फीस का भुगतान करें
- फॉर्म सबमिट करके डाउनलोड करें और एक प्रिंट अपने पास रख लें
- SSC CGL 2025: कुल 14582 पदों पर भर्तियां, जानिए कौन-कौन से पद हैं शामिल
इन पदों पर होगी भर्ती:
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: केंद्रीय सचिवालय, रेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, इंटेलिजेंस ब्यूरो, आर्म्ड फोर्सेस मुख्यालय आदि
- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर: सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT)
- सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर (एग्जामिनर/प्रिवेंटिव ऑफिसर): CBIC
- असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर: प्रवर्तन निदेशालय
- सब-इंस्पेक्टर: CBI, NIA, नारकोटिक्स ब्यूरो
- इंस्पेक्टर: डाक विभाग, नारकोटिक्स, वित्त मंत्रालय
- सेक्शन हेड: विदेश व्यापार महानिदेशक कार्यालय
- एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट: CBIC
- रिसर्च असिस्टेंट: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
- डिवीजनल अकाउंटेंट: नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG)
- जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर: MHA
- जूनियर सांख्यिकी अधिकारी: सांख्यिकी मंत्रालय
- सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड-II: गृह मंत्रालय
- ऑफिस अधीक्षक: CBDT
- ऑडिटर/अकाउंटेंट: CAG, CGDA, अन्य विभाग
- पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट: डाक विभाग
- सीनियर सचिवालय सहायक: केंद्र सरकार के मंत्रालय
- सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट: रक्षा मंत्रालय
- टैक्स असिस्टेंट: CBDT और CBIC
ये भी पढ़ेंः नई दोस्ती का जमाना, पुरानी दुश्मनी की कहानी — ट्रंप और मस्क की ‘ब्लॉकबस्टर’ लड़ाई