ICC Test Rankings: Jasprit Bumrah ने रच दिया इतिहास, अश्विन को पीछे छोड़ हासिल किया खास मुकाम

    ICC Test Rankings: Jasprit Bumrah ने रच दिया इतिहास, अश्विन को पीछे छोड़ हासिल किया खास मुकाम

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है. क्योंकि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ नंबर एक स्थान हासिल किया. बुमराह इससे पहले कभी भी आईसीसी टेस्ट रैंक‍िंग (ICC Test Rankings) में तीसरे पायदान से ऊपर नहीं पहुंचे थे. बुमराह के नंबर-1 बनते ही भारत ने इतिहास रच दिया है. 

    तीनों फॉर्मेट में भी बने नंबर-1 

    ICC रैंकिंग में नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बनने के साथ ही जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में भी इस मुकाम तक पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बुमराह से पहले सिर्फ विराट कोहली ही ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने का कमाल किया था. विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह सभी फॉर्मेट में नंबर-1 बनने वाले एकमात्र एशियाई खिलाड़ी हैं. वहीं, बुमराह दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बना है.

    अश्विन ने झेला नुकसान

    अश्विन ताजा रैंकिंग्‍स में दो स्‍थान के नुकसान के साथ तीसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा दूसरे स्‍थान पर बरकरार हैं. अन्‍य गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या तीन स्‍थान के फायदे के साथ छठे स्‍थान पर पहुंच गए हैं. असित फर्नांडो सात स्‍थान के सुधार के साथ 34वें नंबर पर पहुंच गए हैं.