Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में जहां एक ओर पुलिस सबूतों और बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है, वहीं दूसरी ओर अब इस केस में एक रहस्यमय मोड़ जुड़ गया है. एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल से बातचीत में एक ज्योतिषी ने ऐसा दावा किया है, जिसने न केवल केस को और पेचीदा बना दिया है, बल्कि कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं.
"हत्या में महिला का हाथ है"
ज्योतिषाचार्य अजय दुबे, जो राजा रघुवंशी के परिवार से जुड़े हैं, ने दावा किया कि उन्होंने राजा का शव मिलने के बाद ही परिवार को बता दिया था कि इस हत्या के पीछे एक महिला का हाथ है. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले में कुल 15 लोग और दो महिलाएं शामिल हैं.
ज्योतिषी ने राजा की कुंडली का विश्लेषण करते हुए बताया कि राजा का मंगल 'नीच' का था, जबकि उसकी पत्नी सोनम का मंगल 'उच्च' का. ज्योतिषीय सिद्धांतों के अनुसार, यह मेल लंबे जीवन के लिए अशुभ होता है. उनका कहना है कि यह जोड़ी पहले से ही खतरनाक थी और एक की हानि तय थी — जो अंततः राजा की हुई. ज्योतिषी ने बताया कि अब अगर सोनम किसी और से भी शादी करना चाहेगी तो भी हानि तय है क्योंकि उसका मंगल उच्च का है.
सोनम पर पहले ही जताया था संदेह
अजय दुबे के अनुसार, जब वह राजा के अंतिम संस्कार के समय शांति पाठ के लिए पहुंचे थे, तब परिजनों ने उनसे सोनम के बारे में सवाल किया. उसी समय उन्होंने कहा था कि सोनम सुरक्षित है, लेकिन मामले में उसकी भूमिका संदिग्ध है.
क्या था पूरा मामला?
राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को सोनम रघुवंशी से हुई थी. शादी के बाद दोनों मेघालय हनीमून के लिए गए, जहां राजा की लाश 2 जून को एक खाई में मिली और सोनम लापता हो गई. बाद में सोनम गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली और उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर लिया. आरोप है कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और अन्य साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी. अब जब मामला पहले ही हाई-प्रोफाइल बन चुका है, तो इस ज्योतिषीय एंगल ने इसे और रहस्यमय बना दिया है.
ये भी पढ़ें: शादी, हनीमून और हत्या! इंदौर टू मेघालय फिर गाजीपुर.. आखिर सोनम के राजा की हत्या का ‘राज’ क्या है?