राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी सोनम रघुवंशी की प्रेग्नेंसी को लेकर जो सवाल उठ रहे थे, उन पर अब पूरी तरह से विराम लग गया है. सोनम की मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है और उसमें यह साफ हो चुका है कि वह गर्भवती नहीं है. पुलिस ने सोनम को 9 जून को गाजीपुर से गिरफ्तार करने के बाद सबसे पहले उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया था. रिपोर्ट में सोनम की प्रेग्नेंसी निगेटिव पाई गई है.
शिलॉन्ग पुलिस की हिरासत में है सोनम
फिलहाल सोनम शिलॉन्ग पुलिस की कस्टडी में है और आज (11 जून) उसे अदालत में पेश किया जाएगा. मेघालय पुलिस ने इस मामले की जांच को 'ऑपरेशन हनीमून' नाम दिया है. मंगलवार को पुलिस ने इंदौर और गाजीपुर में सोनम और अन्य आरोपियों के घरों से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. कोर्ट ने सोनम को तीन दिन की पुलिस हिरासत और बाकी आरोपियों को छह दिन की कस्टडी में भेजा है.
क्या है हनीमून मर्डर केस?
24 साल की सोनम रघुवंशी अपने पति राजा रघुवंशी के साथ मेघालय के सोहरा हनीमून पर गई थी. लेकिन वहां जाकर उसने प्रेमी राज कुशवाहा और सुपारी किलर्स की मदद से पति की बेरहमी से हत्या करवा दी. हत्या के बाद सोनम फरार हो गई थी और पुलिस ने तीन राज्यों में सर्च ऑपरेशन चलाकर उसे 9 जून को गाजीपुर के एक ढाबे से पकड़ा.
कब और कैसे हुई हत्या?
राजा रघुवंशी और सोनम 23 मई को हनीमून के दौरान अचानक लापता हो गए थे. करीब दस दिन बाद 2 जून को राजा का शव 'वेइसाडोंग फॉल्स' के पास बरामद हुआ. उनके सिर पर गहरे घाव के निशान थे और घटनास्थल से खून से सना हथियार भी मिला. जांच में सामने आया कि हत्या के बाद सोनम इंदौर गई, जहां उसने अपने प्रेमी राज से मुलाकात की. इसके बाद वह वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंची थी.
आरोपियों ने कबूला जुर्म
सोनम के प्रेमी राज और अन्य साथियों ने पुलिस पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है. आरोप है कि सोनम ने खुद अपने सामने पति की हत्या करवाई थी. पुलिस अब इस हत्याकांड की हर कड़ी को जोड़ने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: पहला भारतीय गगनयात्री भेजने वाला Axiom 04 मिशन फिर स्थगित, जानें क्या है कारण?