Amarnath Yatra 2024: 29 जून 2024 से श्री अमरनाथ यात्रा की शुरुआत, 15 अप्रैल से प्रारंभ होगा रजिस्ट्रेशन

    श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (Shri Amarnathji Shrine Board)  द्वारा धार्मिक यात्रा को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि, 2024 श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की शुरुआत 29 जून से होने वाली है. वहीं इसके लिए पंजीकरण की शुरुआत 15 अप्रैल से होगी. श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की समाप्ती 19 अगस्त 2024 को होगी. 

    Amarnath Yatra 2024: 29 जून 2024 से श्री अमरनाथ यात्रा की शुरुआत, 15 अप्रैल से प्रारंभ होगा रजिस्ट्रेशन

    Amarnath Yatra 2024

    नई दिल्ली:
    श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (Shri Amarnathji Shrine Board)  द्वारा धार्मिक यात्रा को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि, 2024 श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की शुरुआत 29 जून से होने वाली है. वहीं इसके लिए पंजीकरण की शुरुआत 15 अप्रैल से होगी. श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की समाप्ती 19 अगस्त 2024 को होगी. 

    MRT में जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल हैं. इन सभी को भगवान के पवित्र गुफा जाने वाले दोनों मार्गों के करीब एक दर्जन स्थानों पर तैनात किया जाएगा. अमरनाथ यात्रा के बारे में बोलते हुए, जम्मू-कश्मीर एमआरटी टीम प्रभारी राम सिंह सलाथिया ने कहा, "श्री अमरनाथ जी यात्रा जम्मू-कश्मीर में जून में शुरू होगी और लगभग दो महीने तक चलेगी. देश भर से लाखों श्रद्धालु आएंगे." यात्रा के दौरान बाबा बर्फानी की पूजा करने आने वाले तीर्थयात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. स्थिति से निपटने के लिए माउंटेन रेस्क्यू टीम (एमआरटी) यात्रियों की सहायता के लिए जिला सांबा में प्रशिक्षण ले रही है.''

    पवित्र गुफा की तरफ जाने वाले दोनों मार्गों पर कड़ी सुरक्षा 

    उन्होंने आगे कहा, "पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा बलों को कड़ा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि ये जवान किसी भी आपदा पर आसानी से काबू पा सकें और तीर्थ यात्रा के दौरान मुसीबत में फंसे लोगों की मदद कर सकें." बता दें हर साल होने वाले अमरनाथ यात्रा में अब कुछ ही महीने बचे हैं. एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रकिया बल), एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस एमआरटी (माउंटेन रेस्क्यू) टीमों का हिस्सा बनने के लिए तैयारी में जुटी हुई है. यात्रा से जुड़े अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. हर साल की तरह, इन सैनिकों को 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में पवित्र गुफा के दोनों मार्गों पर चिह्नित स्थानों पर तैनात किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें-  Mallikarjun Kharge On BJP Manifesto: भाजपा के घोषणापत्र पत्र पर विपक्ष की प्रतिक्रिया