Modi Cabinet 3.0 में शिवराज सिंह चौहान को मिली कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी, कहा- किसानों का कल्याण सबसे ऊपर

    मोदी कैबिनेट 3.0 (Modi Cabinet 3.0) में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj SIngh Chauhan) को कृषि मंत्री बनाया गया है. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी (PM Modi) का आभार जताया और कहा कि किसानों का कल्याण सबसे ऊपर.

    शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली/ Social Media
    शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली

    नई दिल्ली: मोदी कैबिनेट 3.0 (Modi Cabinet 3.0) में मंत्रिमंडल का बंटवारा हो पूरा हो गया है. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बार सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj SIngh Chauhan) को कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. इस बार मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के जीत के बाद नए चेहरे मोहन यादव को राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई. तभी से अटकलें लगाई जा रही थी कि शिवराज सिंह को अब केंद्र के कैबिनेट में जगह मिल सकती है. अब इनको केंद्र में कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. 

    पीएम मोदी का जताया आभार 

    केंद्र में कृषि मंत्री बनाए जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, “किसान कल्याण आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मैं, मेरे साथी मंत्रीगण और अधिकारी एक टीम के रूप में मिलकर काम करेंगे. परिश्रम की पराकाष्ठा और प्रयत्नों की परिसीमा करेंगे. आज संकल्प पत्र अपने अधिकारियों को सौंपा, जिसमें किसानों के कल्याण के कौन से कदम उठाएंगे, उसके वचन और मोदी जी की गारंटी भी है. किसान कल्याण के प्रत्येक संकल्प को पूरा करने के लिए भी आज काम प्रारंभ होगा. हम सब मिलकर खेती और किसानों के कल्याण के काम में अभी से जुटते हैं और अपने आपको समर्पित करते हैं.”

    लोकसभा चुनाव में एनडीए को 292 सीट 

    बता दें कि 19 अप्रैल को शुरु हुए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में वोटिंग हुई. अंतिम फेज की वोटिंग 1 जून को हुई. देश के सभी 543 संसदीय सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आए. इसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. पार्टी को 240 संसदीय सीटों पर जीत मिली है. वहीं एनडीए के साथ ये आंकड़ां 292 हो जाता है, जो कि स्पष्ट बहुमत के आंकड़ें 272 से ऊपर है. इसके बाद एनडीए दल की बैठक हुई. इसमें नरेंद्र मोदी को सत्ताधारी गठबंधन दल का नेता चुना गया और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चेहरे के लिए उनके नाम पर मुहर लगी. नरेंद्र मोदी ने 9 जून यानी रविवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए. उनके साथ 70 और नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

    दूसरी तरफ कांग्रेस देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में 99 संसदीय सीटों पर जीत मिली. अगर उनके एलायंस INDIA को मिला दिया जाए, तो ये आंकड़ां 234 हो जाता है, जो कि स्पष्ट बहुमत के आंकड़ें 272 से बहुत कम है.

    यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्रालय के लिए एक बार फिर राजनाथ सिंह के नाम पर भरोसा, 6.21 लाख करोड़ रुपए बजट

    भारत