नई दिल्ली: मोदी कैबिनेट 3.0 (Modi Cabinet 3.0) में मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है. ज्यादातर बड़े मंत्रालयों को बीजेपी (BJP) के टॉप लीडर्स के पास ही रखा गया है. इसमें पार्टी के वरिष्ठ सक्रीय नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के कंधों पर एक बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) का कार्यभार संभालेंगे. भारत के अगर रक्षा बजट की बात करें तो ये इस समय 6.21 लाख करोड़ रुपए है.
जानें क्या होता गृह मंत्रालय का काम
बता दें देश का आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय के पास होता है, जबकि बाहरी सुरक्षा रक्षा मंत्रालय संभालता है. देश की तीनों सेनाओं का मुख्यालय रक्षा मंत्रालय के अधीन होता है. मंत्रालय का मुख्य काम हथियारों की खरीद-फरोख्त और रिटायर सैनिकों और अधिकारियों के स्वास्थ्य और पेंशन को संभालना होता है. 2024-25 में रिटायर्ड सैनिकों के पेंशन के लिए 1.41 लाख रुपए खर्च हुए हैं.
ऐसा रहा लोकसभा चुनाव 2024 का नतीजा
गौरतलब है कि 19 अप्रैल को शुरु हुए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में वोटिंग हुई. अंतिम फेज की वोटिंग 1 जून को हुई. देश के सभी 543 संसदीय सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आए. इसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. पार्टी को 240 संसदीय सीटों पर जीत मिली है. वहीं एनडीए के साथ ये आंकड़ां 292 हो जाता है, जो कि स्पष्ट बहुमत के आंकड़ें 272 से ऊपर है. इसके बाद एनडीए दल की बैठक हुई. इसमें नरेंद्र मोदी को सत्ताधारी गठबंधन दल का नेता चुना गया और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चेहरे के लिए उनके नाम पर मुहर लगी. नरेंद्र मोदी ने 9 जून यानी रविवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए. उनके साथ 70 और नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
ऐसा रहा विपक्षी दल का प्रदर्शन
दूसरी तरफ कांग्रेस देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में 99 संसदीय सीटों पर जीत मिली. अगर उनके एलायंस INDIA को मिला दिया जाए, तो ये आंकड़ां 234 हो जाता है, जो कि स्पष्ट बहुमत के आंकड़ें 272 से बहुत कम है.
यह भी पढ़ें- Modi Cabinet 3.0: गृह एवं रक्षा मंत्री बने रहेंगे अमित शाह और राजनाथ सिंह, JP नड्डा स्वास्थ्य मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट