'मुस्लिम देशों में मुसलमान भी सुरक्षित नहीं', राम राज्य जरूरी, शेख हसीना के भारत में पनाह लेने पर बोलीं कंगना

    बांग्लादेश में इस समय लगातार हिंसा की जानकारियां सामने आ रही है. इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद वह भारत पहुंची.

    'मुस्लिम देशों में मुसलमान भी सुरक्षित नहीं', राम राज्य जरूरी, शेख हसीना के भारत में पनाह लेने पर बोलीं कंगना
    मुस्लिम देशों में मुसलमान भी सुरक्षित नहीं, स्पष्ट है कि 'राम राज्य' क्यों जरूरी- फोटोः ANI

    नई दिल्लीः बांग्लादेश में इस समय लगातार हिंसा की जानकारियां सामने आ रही है. इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद वह भारत पहुंची. वहीं दूसरी ओर अभी भी बांग्लादेश में हिंसा थमी नहीं है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दृष्य सामने आ रहे हैं. वहीं इन सब के बीच बॉलिवुड सितारा और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने शेख हसीना के भारत पहुंचने और साथ ही प्रदेश में होने वाली हिंसा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    सोशल मीडिया पर दी अपनी प्रतिक्रिया

    अपने बेबाक बयानों के लिए पहचान कायम करने वाली कंगना रनौत ने बांग्लादेश में सुरक्षा मामलों के लेकर सवाल खड़े किए हैं. कंगना ने कहा कि 'भारत हमारे आस-पास के सभी इस्लामिक गणराज्यों की मूल मातृभूमि है. हम सम्मानित और खुश हैं कि बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं.  लेकिन भारत में रहने वाले सभी लोग पूछते रहते हैं कि हिंदू राष्ट्र क्यों? राम राज्य क्यों? खैर, अब ये स्पष्ट है कि क्यों.

    कोई सुरक्षित नहीं

    बीजेपी सासंद ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि मुस्मिल देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है. कंगना ने यह तक कहा कि यहां तक खुद मुसलमान भी नहीं. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्रिटेन में जो कुछ भी हो रहा है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है.  हम भाग्यशाली हैं कि हम राम राज्य में रह रहे हैं. जय श्री राम.

    अपने पद से इस्तीफा दे चुकीं शेख हसीना

    बीते दिन सोमवार को हिंसा के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा तो दिया ही साथ ही उन्होंने अपना देश छोड़कर भारत की ओर रुख किया. करीब 2:30 बजे एक सैन्य हेलीकॉप्टर से बंगाभवन से अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ भारत आ गईं. भारत में उनका विमान राजधानी दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा था. वहीं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अभी कुछ समय के लिए शेख हसीना भारत में रुक सकती हैं. हालांकि उसके बाद वह लंदन के लिए रवाना हो सकती हैं.

    यह भी पढ़े: कर्नाटक कांग्रेस और गांधी परिवार के लिए ATM बन गया है: भाजपा नेता बीवाई विजयेंद्र

    भारत