Saurabh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ कुमार हत्याकांड एक बेहद क्रूर और दिल दहला देने वाली घटना बन चुका है. इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. हाल ही में इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार मुस्कान गर्भवती है, इस वजह से उसका बैरक बदल दिया गया है और उसकी डाइट में भी बदलाव किया गया है.
डेढ़ महीने की गर्भवती है मुस्कान
मेरठ जिला जेल में सौरभ राजपूत की हत्या में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी डेढ़ महीने की गर्भवती है. जेल मैन्युअल के मुताबिक, गर्भवती महिलाओं को अलग बैरक में रखा जाता है. इस कारण मुस्कान को एक अन्य महिला बंदी, संगीता के साथ एक नई बैरक में रखा गया है. यहां उनकी देखभाल की जा रही है.
यह भी पढ़े: चोर की जगह सब इंस्पेक्टर ने लिख दिया महिला जज का नाम, अरेस्ट करने घर भी पहुंची पुलिस
मिल रही है स्पेशल डाइट
जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान और संगीता को एक साथ एक बैरक में रखा गया है. हाल ही में दोनों की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट जेल में पहुंची, जिसमें दोनों महिला बंदी गर्भवती पाई गईं. अब उन्हें जेल मैन्युअल के अनुसार गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष डाइट, दवाएं और देखभाल दी जा रही है. इन दोनों महिला बंदियों पर निगरानी रखने के लिए अलग से स्टाफ भी तैनात किया गया है.
क्या है पूरा मामला
सौरभ हत्याकांड पूरे देश में सुर्खियों में है. मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की थी. यह हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई थी. सौरभ के शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया गया था. हत्या के बाद दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे, जहां उन्होंने 11 दिन तक मस्ती की. फिर वापस आने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और वे 19 मार्च से मेरठ जिला जेल में बंद हैं. यह मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है, और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.