फोटो फ्रेम लुक के साथ Samsung ले आया ब्लूटूथ स्पीकर, मिलेगा वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, जानें कीमत

    Samsung Music Frame: टेक कंपनी Samsung कई तरह के इनोवेशन के लिए मार्केट में अपनी पहचान रखती है. कंपनी अब तक कई प्रोडक्ट्स को मार्केट में पेश कर चुकी हैं. वहीं अब एक नया गैजेट कंपनी ने पेश किया है.

    फोटो फ्रेम लुक के साथ Samsung ले आया ब्लूटूथ स्पीकर, मिलेगा वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, जानें कीमत
    फोटो फ्रेम लुक के साथ Samsung ले आया ब्लूटूथ स्पीकर, मिलेगा वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, जानें कीमत - Photo: Social Media

    Samsung Music Frame launched In india

    टेक कंपनी Samsung कई तरह के इनोवेशन के लिए मार्केट में अपनी पहचान रखती है. कंपनी अब तक कई प्रोडक्ट्स को मार्केट में पेश कर चुकी हैं. वहीं अब एक नया गैजेट कंपनी ने पेश किया है. जिसे आप सभी Samsung Music Frame के नाम से जान सकते हैं.

    डिजाइन में भी है काफी शानदार

    कंपनी ने इस फ्रेम को काफी शानदार डिजाइन के साथ मार्केट में पेश किया है. साथ ही इसे वायरलेस स्पीकर के साथ मार्केट में लाया गया है. ग्राहक को बेहतर एक्सपीरिएंस देने के लिए कई खूबियों से लैस हैं. उदहारण के तौर पर अगर बताया जाए तो 2.0 डॉल्बी एडमॉस सपोर्ट इस स्पीकर में दिया गया है.

    लुक में दिखता है फ्रेम

    इसकी फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि यह एक फोटो फ्रेम हैं. क्योंकी कंपनी ने इसे एक फ्रे के डिजाइन में पेश किया है. आपको इस स्पीकर में वॉयस असिस्टेंट जैसे  एलेक्सा का फीचर इन बिल्ट मिलने वाला है. यानी वॉयस कंट्रोल सपोर्ट भी इस स्पीकर में दिया गया है. आइए एक नजर कीमत की ओर डाल लेते हैं.

    Samsung Music Frame Price In india

    अगर आप खूबियां जानकर खरीदी करने का मन बना चुके हैं, तो बता दें कि इस फ्रेम की कीमत मार्केट में 23 हजार 990 रुपये होने वाली है. इच्छुक ग्राहक खरीदारी के लिए कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट या फिर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एमेजॉन पर विजिट कर सकते हैं.

    Samsung Music Frame के यह होंगे फीचर्स

    इसमें आपको स्पीकर आसान प्लेबैक, वॉल्यूम कंट्रोल, इंटीग्रेटेड वॉयस असिस्टेंट और साथ ही ट्रैक स्किपिंग की सुविधा मिल जाती है. इसमें एक यह भी खासियत है कि यह स्पीकर वॉल पर भी आसानी से टंग सकता है क्योंकी इसका डिजाइन एक फ्रेम की तरह दिया गया है. इसे टीवी से भी कनेक्ट किया जा सकता है. बसशर्ते आपका टीवी स्मार्ट होना चाहिए.

    यह भी पढ़े: ONEPLUS ने लॉन्च किया NORD CE 4 LITE 5 जी स्मार्टफोन, लुक और खूबियों से लैस आपके बजट में है यह फोन

    भारत