Oneplus Nord CE 4 Lite launched in india/ नई दिल्लीः भारत में One plus ने अपना नया और बजट स्मार्टफोन पेश किया है. इस फोन को आप सभी Oneplus Nord CE 4 Lite के नाम से जान सकते हैं. आप बजट रेंज में 5जी फोन की खरीदी कर सकते हैं.
Oneplus Nord CE 4 Lite price in india
इस फोन की कीमत काफी कम होने वाली है. ग्राहक 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज स्पेस मॉडल को मार्केट से 19 हजार 999 रुपये की कीमत खरीदी कर सकते हैं. वहॉं इसका 8 जीबी वेरिएंट भी मार्केट में मौजूद होगा जिसे 22 हजार 999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. इस कीमत में ग्राहक को तीन कलर वेरिएंट ऑप्शन मिलने वाले हैं. इसमें सुपर सिल्वर, मेगा ब्लू और अल्ट्रा ऑरेंज कलर शामिल है. फिलाल इसे लॉन्च किया गया है. लेकिन खरीदी के लिए आपको थोड़े समय का इंतजार करना होगा.
Oneplus Nord CE 4 Lite Specifications in india
कंपनी ने डिवाइस में 6.6 इंच की डिस्प्ले पेश की है. साथ ही 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट इस रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाला है. वहीं 1080 से 2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन इस फोन में मिलने वाला है. वहीं 20:9 का रेश्यो होगा. 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस. इस डिवाइस में 5,500 एमएएच बैटरी पैक मिलने वाला है. साथ ही इस बैटरी पैक को 80 वॉट का फास्ट चार्जिंग स्पेस दिया गया है. सुरक्षा के लिए अंडर डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर कंपनी ने दिया है.
यह भी पढ़े: Whatsapp ले आया नया अपडेट, चैनल फीचर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का बढ़ेगा एक्सपीरिएंस