नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद संबित पात्रा ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें 'उच्च दर्जे का देशद्रोही' बताया.
पात्रा ने आरोप लगाया कि गांधी अरबपति जॉर्ज सोरोस और समाचार पोर्टल संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना (ओसीसीआरपी) के साथ एक त्रिकोण का हिस्सा हैं जिसका उद्देश्य भारत को अस्थिर करना है.
मुझे नेता प्रतिपक्ष को देशद्रोही कहने में कोई झिझक नहीं है
राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए, भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "हम इस खतरनाक त्रिकोण के बारे में बात करने जा रहे हैं जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है. इस त्रिकोण में एक तरफ अमेरिका के जॉर्ज सोरोस हैं, अमेरिका की कुछ एजेंसियां हैं, त्रिकोण के दूसरी तरफ OCCRP नाम का एक बड़ा न्यूज पोर्टल है. त्रिकोण का आखिरी और सबसे अहम पक्ष हैं राहुल गांधी, 'उच्च दर्जे के देशद्रोही'. मैं ये शब्द कहने से नहीं डरता. मुझे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष को देशद्रोही कहने में कोई झिझक नहीं है."
पात्रा ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर देश को धोखा देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि वह ओसीसीआरपी के निर्देशों का पालन करते हैं. ऐसी एजेंसियां उन लोगों के हित के लिए काम करती हैं जो उन्हें फंड देते हैं.
ओसीसीआरपी आदेश देती है और राहुल गांधी पालन करते हैं
उन्होंने कहा, "ओसीसीआरपी एक वैश्विक मीडिया एजेंसी है, वे जो प्रकाशित करते हैं उसे करोड़ों लोग पढ़ते हैं. ओपन सोसाइटी फाउंडेशन इस एजेंसी का एक बड़ा फंडर है. यह जॉर्ज सोरोस का फाउंडेशन है. ऐसी एजेंसियां उन लोगों के हित के लिए काम करती हैं जो उन्हें फंड देते हैं. एलओपी राहुल गांधी पूरे देश को धोखा दे रहे हैं. ओसीसीआरपी आदेश देती है और राहुल गांधी उसका पालन करते हैं."
BJP National Spokesperson Dr. @sambitswaraj addresses press conference at BJP HQ, New Delhi. https://t.co/80uMU02KWZ
— BJP (@BJP4India) December 5, 2024
पात्रा ने राहुल गांधी और अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस पर भारत को अस्थिर करने का एक साझा लक्ष्य साझा करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि सोरोस और राहुल दोनों भारत के लिए बुरा चाहते हैं.
सोरोस भारत का बुरा चाहते हैं, राहुल गांधी भी बुरा चाहते हैं
पात्रा ने कहा, "अगर ओसीसीआरपी आहत होती है, तो राहुल रोते हैं, अगर राहुल रोते हैं, तो ओसीसीआरपी को दर्द होता है. ये दो संस्थाएं हैं, उनकी आत्मा एक है. (जॉर्ज) सोरोस जो भी कहते हैं, राहुल भी वही कहते हैं. सोरोस भारत के लिए बुरा चाहते हैं, राहुल गांधी भी भारत के लिए बुरा चाहते हैं. उन्होंने जो भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी उसमें सलिल शेट्टी भी उनके साथ थे. सलिल शेट्टी जॉर्ज सोरोस के ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष हैं. इस तरह वे दो शरीर और एक आत्मा हैं."
ये भी पढ़ें- पुतिन ने की पीएम मोदी के 'मेक इन इंडिया' पहल की तारीफ, कहा- भारत में निवेश लाभदायक है और हम तैयार हैं