सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी, कड़ी सुरक्षा के बीच घर पहुंचे

    बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को चाकू से हमले के बाद पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद छुट्टी मिल गई है.

    Saif Ali Khan discharged from hospital reaches home amid tight security
    सैफ अली खान | वीडियो ग्रैब

    मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को चाकू से हमले के बाद पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद छुट्टी मिल गई है. यह घटना 16 जनवरी को रात करीब 2 बजे हुई थी, जब सैफ खुद मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे और भर्ती हुए. मंगलवार को उनकी चिकित्सा टीम ने उन्हें छुट्टी देने की अनुमति दी, जिसके बाद सैफ अपने घर बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट  लौट आए.

    पीछे के दरवाजे से घर में प्रवेश

    सैफ की पत्नी करीना कपूर खान खुद अस्पताल पहुंचीं और सभी जरूरी कागजी कार्य पूरे किए. वह अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ अस्पताल से निकल गईं. इसके बाद सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिली और वह घर के लिए रवाना हो गए, हालांकि उन्होंने ध्यान आकर्षित न हो इसके लिए पीछे के दरवाजे से घर में प्रवेश किया.

    रोनित रॉय ने क्या कहा?

    सैफ की सुरक्षा बॉलीवुड अभिनेता रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी मुहैया कराती है. रोनित रॉय खुद सैफ की अस्पताल से छुट्टी के समय मौजूद थे. सैफ को अस्पताल से उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए पांच गाड़ियों का काफिला भेजा गया, जिसमें दो पुलिस की गाड़ियां भी शामिल थीं.

    डॉक्टरों ने सैफ को पूरी तरह ठीक होने तक आराम करने की सलाह दी है. उन्हें भारी सामान उठाने, जिम जाने और शूटिंग से बचने की सख्त हिदायत दी गई है. डॉक्टरों ने कहा है कि सैफ को इस समय पूरी तरह आराम करना चाहिए और उनकी स्थिति पर ध्यान रखना चाहिए.

    ये भी पढ़ेंः 'तुम सिर्फ एक याद नहीं हो', सुशांत की बहन ने उनके जन्मदिन पर लिखा एक भावुक नोट

    भारत