32 मिसाइलें, 440 ड्रोन... यूक्रेन में 9 घंटे बरसी मौत, रूस के हमले में कई लोगों की मौत, देखें वीडियो

    जब दुनिया की निगाहें ईरान-इज़रायल की जंग पर टिकी थीं, उस वक्त यूक्रेन की राजधानी कीव पर खामोशी के साए में एक भयानक रात टूट रही थी.

    Russia fired drones and missiles at 27 places in Ukraine
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- X

    कीव: जब दुनिया की निगाहें ईरान-इज़रायल की जंग पर टिकी थीं, उस वक्त यूक्रेन की राजधानी कीव पर खामोशी के साए में एक भयानक रात टूट रही थी. लोग अपने घरों में गहरी नींद में थे, बच्चे अपने खिलौनों में खोए थे, बुजुर्ग आराम कर रहे थे — लेकिन रूस के ड्रोन और मिसाइलें मौत का पैगाम लेकर आसमान से बरस पड़ीं.

    रातभर गूंजते रहे धमाके, बिखरते रहे सपने

    • रूसी सेना ने लगातार 9 घंटे तक यूक्रेन के कई शहरों पर हमला किया.
    • कीव की आवासीय इमारतों पर ताबड़तोड़ हमले हुए.
    • कम से कम 15 लोगों की जान चली गई और 116 लोग घायल हो गए.
    • एक नौ मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह ध्वस्त हो गई, लोग मलबे में दब गए.

    बचावकर्मी जिंदगी के मलबे में तलाश रहे उम्मीद

    • हमले के बाद रेस्क्यू टीम लगातार मलबा हटाने में जुटी रही.
    • कई अपार्टमेंट जलकर खाक हो गए.
    • फायर ब्रिगेड के जवानों ने मलबे के नीचे दबे कई लोगों को बाहर निकाला, लेकिन हर निकली हुई लाश के साथ यूक्रेन की रूह कांप उठी.

    जेलेंस्की की पुकार- 'दुनिया कब जागेगी?'

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले को 'कीव पर अब तक का सबसे भयावह हमला' बताया. उन्होंने कहा, "रूस ने 9 घंटे में 440 ड्रोन और 32 मिसाइलें दागीं. पुतिन जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं."

    जेलेंस्की का दर्द साफ झलक रहा था, "दुनिया के ताकतवर लोग आंखें बंद क्यों कर लेते हैं? क्या यूक्रेनियों की जान इतनी सस्ती है?"

    ओडेसा भी नहीं बचा, ताबड़तोड़ ड्रोन अटैक

    • रूस की यह बर्बरता सिर्फ कीव तक सीमित नहीं रही.
    • दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा में भी ड्रोन हमले किए गए.
    • यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 घायल हो गए.

    ओडेसा के प्रशासनिक प्रमुख ओलेह कीपर ने बताया कि रूस की रणनीति अब यूक्रेन के समुद्री मार्गों को भी पंगु बनाने की है.

    अमेरिकी नागरिक की भी गई जान

    यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने बताया कि एक अमेरिकी नागरिक की मौत भी इस हमले में हो गई है. उन्होंने कहा, "बैलिस्टिक मिसाइलों ने कई इमारतों को मलबे में बदल दिया है."

    कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि हवाई सुरक्षा तंत्र भी इन हमलों के सामने कमजोर साबित हो गया. गिरते मलबे के कारण कई इलाकों में आग लग गई.

    कूटनीतिक मोर्चे पर भी झटका

    यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेना था, जहां वे कई विश्व नेताओं से मुलाकात करने वाले थे. लेकिन इस बार की सबसे बड़ी खबर यह रही कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी प्रस्तावित बैठक रद्द हो गई है.

    ट्रंप ने वेस्ट एशिया के बिगड़ते हालात के चलते अपने दौरे को अचानक छोटा कर लिया और वे समय से पहले वॉशिंगटन लौट गए.

    ये भी पढ़ें- इजरायली हमले में 15000 सेंट्रीफ्यूज तबाह, ईरान का परमाणु बम बनाने का सपना टूटा! कितना हुआ नुकसान?