कीव: जब दुनिया की निगाहें ईरान-इज़रायल की जंग पर टिकी थीं, उस वक्त यूक्रेन की राजधानी कीव पर खामोशी के साए में एक भयानक रात टूट रही थी. लोग अपने घरों में गहरी नींद में थे, बच्चे अपने खिलौनों में खोए थे, बुजुर्ग आराम कर रहे थे — लेकिन रूस के ड्रोन और मिसाइलें मौत का पैगाम लेकर आसमान से बरस पड़ीं.
रातभर गूंजते रहे धमाके, बिखरते रहे सपने
बचावकर्मी जिंदगी के मलबे में तलाश रहे उम्मीद
जेलेंस्की की पुकार- 'दुनिया कब जागेगी?'
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले को 'कीव पर अब तक का सबसे भयावह हमला' बताया. उन्होंने कहा, "रूस ने 9 घंटे में 440 ड्रोन और 32 मिसाइलें दागीं. पुतिन जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं."
I receive regular reports from Minister of Internal Affairs Klymenko and our military commanders on the aftermath of Russia’s massive strike. More than 440 drones and 32 missiles were used. Kyiv has faced one of the most horrific attacks. Also, overnight, Odesa, Zaporizhzhia,… pic.twitter.com/4ZMFBj8eJ2
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) June 17, 2025
जेलेंस्की का दर्द साफ झलक रहा था, "दुनिया के ताकतवर लोग आंखें बंद क्यों कर लेते हैं? क्या यूक्रेनियों की जान इतनी सस्ती है?"
ओडेसा भी नहीं बचा, ताबड़तोड़ ड्रोन अटैक
ओडेसा के प्रशासनिक प्रमुख ओलेह कीपर ने बताया कि रूस की रणनीति अब यूक्रेन के समुद्री मार्गों को भी पंगु बनाने की है.
अमेरिकी नागरिक की भी गई जान
यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने बताया कि एक अमेरिकी नागरिक की मौत भी इस हमले में हो गई है. उन्होंने कहा, "बैलिस्टिक मिसाइलों ने कई इमारतों को मलबे में बदल दिया है."
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि हवाई सुरक्षा तंत्र भी इन हमलों के सामने कमजोर साबित हो गया. गिरते मलबे के कारण कई इलाकों में आग लग गई.
कूटनीतिक मोर्चे पर भी झटका
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेना था, जहां वे कई विश्व नेताओं से मुलाकात करने वाले थे. लेकिन इस बार की सबसे बड़ी खबर यह रही कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी प्रस्तावित बैठक रद्द हो गई है.
ट्रंप ने वेस्ट एशिया के बिगड़ते हालात के चलते अपने दौरे को अचानक छोटा कर लिया और वे समय से पहले वॉशिंगटन लौट गए.
ये भी पढ़ें- इजरायली हमले में 15000 सेंट्रीफ्यूज तबाह, ईरान का परमाणु बम बनाने का सपना टूटा! कितना हुआ नुकसान?