IPL 2024 RR vs DC
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को DC ने 20 रनों से अपने नाम कर लिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 201 रन ही बना सकी. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान संजू सैमसन के बल्ले से निकला. जिन्होंने 46 गेंदों पर 86 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली, हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला पाए.
दिल्ली कैपिटल्स की ताबड़तोड़ शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जेक फ्रेजर-मैक्गर्क और अभिषेक पोरेल बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. दोनों के बल्ले से तेज तर्रार अर्धशतक निकला. जेक ने 20 गेंदों पर 50 रन और अभिषेक ने 36 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 41 रन बनाए. इस तरह पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.
प्लेऑफ के लिए RR को करना होगा इंतजार
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर बैटिंग के लिए उतरे. दोनों सस्ते में पवेलियन लौटे. तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए कप्तान संजू सैमसन ने 46 गेंदों पर 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. शुभम दुबे ने भी 12 गेंदों पर 25 रन बनाकर टीम की उम्मीद को जिंदा रखा. लेकिन टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 201 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 20 रनों से गंवा दिया. अगर टीम ये मैच जीतती तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनती.
यह भी पढ़ें- Maharastra: बीड में बोले PM Modi कांग्रेस, NCP, शिवसेना की असली राष्ट्रवादी पार्टी BJP के साथ