RPSC RAS ​​2024: राजस्थान सेवा आयोग 733 पदों पर करेगा भर्ती, वैकेंसी समेत यहां जानें पूरी जानकारी

    RPSC RAS ​​2024:  राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RPSC RAS 2024 को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत वेकेंसी सामने आई है. हालांकि अब तक इस पर आवेदन प्रक्रिया नहीं शुरू की गई है.

    RPSC RAS ​​2024: राजस्थान सेवा आयोग 733 पदों पर करेगा भर्ती, वैकेंसी समेत यहां जानें पूरी जानकारी
    RPSC RAS ​​2024: राजस्थान सेवा आयोग 733 पदों पर करेगा भर्ती, वैकेंसी समेत यहां जानें पूरी जानकारी- फोटोः सोशल मीडिया

    RPSC RAS ​​2024:  राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RPSC RAS 2024 को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत वेकेंसी सामने आई है. हालांकि अब तक इस पर आवेदन प्रक्रिया नहीं शुरू की गई है. लेकिन अप्लाई के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के rpsc.rajasthan.gov.in अप्लाई कर सकते हैं.

    RPSC RAS 2024 ने निकाली 733 रिक्तियां

    मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान राज्य सेवाओं के लिए कुल 733 रिक्तियां निकाली गई हैं. आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत राज्य सेवों के लिए विभिन्न पदों पर 346 रिक्तियों की घोषणा की. इसके अलावा 733 रिक्तियों में से 387 रिक्तियां अधीनस्थ सेवाओं के पदों पर भर्ती करेगा.

    यहां जाने आवेदन की तारीख

    अगर आप भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो बता दें कि आपके पास 18 अक्टूबर तक का समय बचा है. 18 अक्टूबर इस वेकेंसी की आखिरी तारीख होने वाली है. बता दें कि आयोग की ओर से राजस्थान राज्य सेवा परीक्षा: 346 पद, राजस्थान अधीनस्थ सेवा: 387 पद पर आवेदन किया जा रहा है.

    यह होंगी योग्यता

    अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास किसी भी सरकारी विश्वविद्यालय या समकक्ष संस्थान से स्नातक की डिग्री का होना आवश्यक होगा. साथ ही उम्मदीवार की आयु सीमा  21 से 40 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए.

    यहां जानें सिलेक्शन प्रोसेस

    सिलेक्शन प्रोसेस की अगर बात की जाए तो इसे दो चरणों में बांटा गया है. पहला लिखित परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा में एक पेपर होगा, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा और अधिकतम 200 अंकों का होगा। परीक्षा केवल एक स्क्रीनिंग परीक्षा है, और प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम योग्यता क्रम निर्धारित करने के लिए नहीं गिना जाएगा.

    ऐसे करना होगा अप्लाई

    सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट पर आपको जाना होगा. अब उम्मीदवार को होमपेज पर एप्लीकेशन लिंक दिखाई देगा. इस लिंक पर आपको क्लिक करना हगो. वहीं क्लिक करने के बाद यहां रजिस्टर करें. खुद को रजिस्टर करने के बाद उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें. इसके बाद फीस का भुगतान कर सबमिट करें. आखिरी में एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट ले लें.

    यह भी पढ़े: आज सिंगापुर के दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, सिंगापुर के PM और राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात 

    भारत