नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी बुधवार को सिंगापुर दौरे के लिए रवाना होने वाले हैं. उससे पहले ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलिकायह के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. जिसके बाद शाम को सिंगापुर दौरे के लिए रवाना होंगे. ब्रुनेई में पीएम मोदी की वार्ता में रक्षा और ऊर्जा संबंधों को लेकर खास तौर पर बात होगी.
ब्रुनई की यात्रा ऐतिहासिक
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा इसलिए भी एतिहासिक मानी जा रही है क्योंकी ब्रुनेई की यात्रा करने वाले. भारत के पहले प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी. अगले तीन दिनों में दो देशों की यात्रा के पहले चरण में शाम तीन बजे पीएम मोदी का विशेष विमान ब्रुनेई दारुसलाम के हवाई अड्डे पर उतरा. वहां की सरकार ने आतिथ्य सत्कार दिखाते हुए क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह को उनकी आगवानी के लिए भेजा.
भारत को मिल सकते हैं बड़े अवसर
आपको बता दें कि ब्रुनेई ने अपना रक्षा बजट को बढ़ाया है. जिसके बाद यह कहा जा सकता है कि भारत को वहां कुछ बड़े अवसर मिल सकते हैं. साथ ही यह देश ऊर्जा भंडारों के मामले में काफी संपन्न है. भारत अभी भी ब्रुनेई से कच्चे तेल का अच्छा खासा आयात करता है. वहीं प्रधानंत्री की इस यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. जहां उन्होंने कहा कि किसी भारतीय पीएम की यह पहली ब्रुनई यात्रा है जो इसे खास बनाता है.
यह भी पढ़े: ब्रिटेन द्वारा लाइसेंस रद्द करने के बाद नेतन्याहू ने कहा, उनके हथियारों के बिना भी इज़राइल यह युद्ध जीतेगा