महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हुए बवाल के बीच, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष ने दिया इस्तीफा

    पश्चिम बंगाल कोलकता में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि इसी मेडकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या की गई थी

    महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हुए बवाल के बीच, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष ने दिया इस्तीफा
    महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हुए बवाल के बीच, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष ने दिया इस्तीफा- Photo: ANI

    कोलकाताः पश्चिम बंगाल कोलकता में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि इसी मेडकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या की गई थी. हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया गया. वहीं अब मामला तूल पकड़ते हुए नजर आ रहा है. देशभर के डॉक्टर्स ने इसी क्रम में हड़ताल का फैसला किया है. इस बीच कॉलेज के प्रिंसिपल को इस्तीफा देना पड़ा है.

    यहां जानें मामला

    9 अगस्त की रात कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म हुआ था. पीड़िता पीजी सेकेंड ईयर की छात्रा थी और छाती से जुड़े रोगों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए पढ़ाई कर रही थी. जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय महिला ट्रेनी डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर थी और रात के दो बजे जूनियर डॉक्टरों के साथ खाना खाकर सेमिनार हॉल में चली गई थी. लेकिन सुबह छह बजे के आसपास अस्पताल में अर्धनग्न अवस्था में महिला डॉक्टर की लाश मिली. जिसके बाद इस मामले में सीसीटीवी में एक व्यक्ति सुबह चार बजे सेमिनार हॉल में जाता दिखा था. पुलिस को महिला के शव के पास ब्लूटूथ ईयरफोन भी मिले थे.  

    ब्लूटूथ से अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    इस मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें पुलिस ने ब्लूटूथ ईयरफोन कोकनेक्ट कर आरोपी तक पहुंची. वहीं आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसके फोन में अश्लील वीडियो भी पाए गए. पुलिस ने जांच पूरी कर ली है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

    यह भी पढ़ेकोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या मामले पर देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर, जानें कौन सी सेवाएं रहेंगी बंद

    भारत