नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में देशभर में डॉक्टर ने हत्या के खिलाफ सोमवार को हड़ताल का ऐलान किया है. साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने भी इस हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया है.
दिल्ली में इन अस्पतालों में रहेगी हड़ताल
आपको बता दें कि दिल्ली में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, दीन दयान उपाध्याय अस्पताल और जीटीबी अस्पताल की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (RDA) ने अपनी गैर आपात सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की है.
#BreakingNews: कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या का मामला
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) August 12, 2024
दिल्ली के सफदरजंग, RML और लेडी हार्डिंग अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल
Watch : https://t.co/456WzaUdjS#Kolkata #DoctorDeath #Delhi #Bharat24Digital@PreetiNegi_ pic.twitter.com/4goTtfjoxV
रेजिडेंट डॉक्टरों की रहेगी हड़ताल
बता दें कि आरडीए ने इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखने की बात कही है. यानी यह हड़ताल केवल रेजिडेंट डॉक्टरों की ही होने वाली है. बाकी सीनियर्स डॉक्टर्स या कंसलटेंट मरीजों को देखेंगे. साथ ही इमरजेंसी सेवाएं चालू ही रहने वाली हैं
डॉक्टरों ने की हड़ताल
बता दें कि यह मामला अब बहुत बढ़ चुका है. महिला डॉक्टर के साथ हुई इस वारदार तो लेकर कोलकता से लेकर दिल्ली तक के डॉक्टरों में गुस्सा है. इसी के चलते सोमवार को डॉक्टरों की ओर से हड़ताल करने का फैसला लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार AIIMS में डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए गेट नंबर एक से कैंडल मार्च निकाला गया है. इस मार्च के जरिए डॉक्टोंरों की आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की जा रही है.
असंतुष्ट हैं डॉक्टर
पुलिस ने भले ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली हो. लेकिन डॉक्टर अभी भी इससे असंतुष्ट हैं. का कहना है कि एक आरोपी की गिरफ्तारी करके किसी बड़ी साजिश को दबाया जा रहा है. डॉक्टर मामले की सीबीआई जांच और फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: वक्फ संशोधन बिल को लेकर 31 सदस्यों वाली JPC बनी- असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस नेता इमरान मसूद भी शामिल