Redmi ला रहा स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन, 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ कई खूबियों से होगा लैस

    Redmi Note 13 Series: रेडमी कंपनी जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. यह डिवाइस स्पेशल एडिशन के रुप में मार्केट में लाया जा रहा है. काफी शानदार खूबियों से लैस होगा यह डिवाइस. आइए डिटेल में आपको इस डिवाइस के बारे में बताते है,

    Redmi Note 13 Pro + launching in india know leak details of price and specifications in india in hindi
    Redmi Note 13 Pro + फोटोः Redmi

    Redmi Note 13 Series New Phone launching in india

    अपना पुराना फोन बदलकर अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदी करने की सोच रहे हैं तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है. दरअसल कुछ ही समय में Redmi कंपनी अपने एक नए फोन को मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस फोन को आप सभी Redmi Note 13 Pro के नाम से जान सकते हैं. आज हम आपको इसी अपकमिंग फोन से संबंधित जानकारी देने आए हैं.

    Redmi Note 13 Pro Price in india

    इस सेगमेंट के डिवाइस कंपनी पहले भी मिड रेंज सेगमेंट में ही पेश कर चुकी है. हालांकि इस हैंडसेट की कीमत पर से कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन कहा जा रहा है कि इसे मार्केट में इसे बजट रेंज सेगमेंट में ही पेश किया जा सकता है. इस मॉडल वेरिएंट को वर्ल्ड चैंपियन एडिशन के नाम से लॉन्च करने की योजना बना रही है. ऐसा इसलिए क्योंकी इस डिवाइस को स्पेशल एडिशन के रूप में मार्केट में लाया जा रहा है. आपको बता दें कि इस डिवाइस के कुछेक फीचर्स का खुलासा भी हो चुका है.

    Redmi Note 13 Pro Specifications in india

    कंपनी ने नहीं बल्कि डिवाइस की कुछ तस्वीकों को एक टिप्स्टर द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया है. बैक पैनल पर एक White और Black रंग की स्ट्राइप्स आपको देखने को मिलेंगी. फुटबॉल टीम पर आधारित है ऐसा कहा जा सकता है. कहा जा रहा है कि इस डिवाइस में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है.

    कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो 200 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा से लैस होगा. डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में इस हैंडसेट को पेश किया जा रहा है. वहीं AFA का लोगो भी इसके बैक पैनल पर देखने को मिल रहा है. फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई कि कब तक इसे मार्केट में लॉन्च किया जाना है.

    यह भी पढ़े: कौन आपका सबसे 'Favourite', Whatsapp लिस्ट में करें ऐड, जल्द लॉन्च होगा शानदार फीचर

    भारत