लॉन्च हुआ Redmi 14C स्मार्टफोन, बजट कीमत में मिलेगा फोन का स्टाइलिश लुक, जानें खूबी

    बजट में स्मार्टफोन तलाशने वाले ग्राहक के लिए यह जानकारी काफी काम आने वाली है. दरअसल Redmi कंपनी ने बाजार में 13c के अपग्रेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इसमें कम कीमत में ग्राहक को शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं.

    लॉन्च हुआ Redmi 14C  स्मार्टफोन, बजट कीमत में मिलेगा फोन का स्टाइलिश लुक, जानें खूबी
    लॉन्च हुआ Redmi 14C स्मार्टफोन, बजट कीमत में मिलेगा फोन का स्टाइलिश लुक, जानें खूबी- फोटोः सोशल मीडिया

    Redmi 14C Launched in india:

    बजट में स्मार्टफोन तलाशने वाले ग्राहक के लिए यह जानकारी काफी काम आने वाली है. दरअसल Redmi कंपनी ने बाजार में 13c के अपग्रेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इसमें कम कीमत में ग्राहक को शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं. जिसकी डिटेल जानकारी आज हम आपको देने आए हैं. चलिए जानते हैं.

    Redmi 14C Price In India

    डिवाइस को मार्केट में 11,100 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है. यह बजट फोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM 128GB और 8GB RAM 256GB वेरिएंट में आता है.  इसके टॉप वेरिएंट की कीमत CZK 3,699 (लगभग 13,700 रुपये) है. इसे Dreamy Purple, Midnight Black, Sage Green और Starry Blue कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.

     Redmi 14C Specifications in india

    सस्ता होने के साथ-साथ डिवाइस में कई खूबियां मिलने वाली हैं. इसमें 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा साथ ही 5,160Mah की दमदार बैटरी पावर मिलेगी. डिजाइन भी काफी अट्रैक्टिव होने वाला है. रियर में सर्कुलर रिंग वाला कैमरा और डुअल टोन कलर डिजाइन पेश किया गया है. फिलहाल इसे कुछ ही मार्केट्स में पेश किया गया है. लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा.

    वहीं इसमें में 6.88 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले, 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 450 निट्स की पीक ब्राइट्नेस, MediaTek Helio G81 चिपसेट के साथ मार्केट में उतार गया है. कनेक्टिवीटी के तौर पर देखा जाए तो यह फोन 4 जी फोन होने वाला है. तो खरीदारी से पहले इस बात का भी जरुर ध्यान रखिए. वहीं इस दमदार बैटरी को चार्ज करने के लिए USB Type C पोर्ट और 18 वॉट का तक चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है.

    यह भी पढ़े: Whatsapp AI हुआ अपडेट, एक कमांड पर करेगा आपसे बात, लिखने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

    भारत