AI फीचर के साथ Realme Watch S2 जल्द होगी लॉन्च, यह घड़ी देगी आपके सभी सवालों के जवाब

    रियलमी  कंपनी अब अपनी नई स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है. इस वॉच को आप सभी Realme Watch S2 के नाम से जान सकते हैं. आज हम आपको इस वॉच की लॉन्चिंग की जानकारी देने आए हैं.

    AI फीचर के साथ  Realme Watch S2 होगी लॉन्च, अब कलाई से मिलेंगे आपके सभी सवालों के जवाब
    AI फीचर के साथ Realme Watch S2 होगी लॉन्च, अब कलाई से मिलेंगे आपके सभी सवालों के जवाब

    Realme Watch S2

    नई दिल्लीः रियलमी  कंपनी अब अपनी नई स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है. इस वॉच को आप सभी Realme Watch S2 के नाम से जान सकते हैं. आज हम आपको इस वॉच की लॉन्चिंग की जानकारी देने आए हैं.

    Realme Watch S2 में है खास फीचर

    इस वॉच को कंपनी ने खास बनाने के लिए कंपनी ने इसमें AI असिस्टेंट पेश किया है. यह एआई असिस्टेंट चैट जीपीटी पर आधारित होने वाला है. बता दें कि कंपनी ने फिलहाल इसे लेकर अधिक जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन इसके डिजाइन की कुछ जानकारियां सामने आई है.

    एआई फीचर बनाएगा खास

    इस AI फीचर की बदौलत ग्राहक सीधे कलाई से ही जवाब की मांग कर पाएंगे. बता दें कि 30 जुलाई 2024 को इस वॉच को मार्केट में पेश किया जाने वाला है. संभव है इसकी अधिक जानकारी पर से भी कंपनी उसी समय खुलासा कर सकती ह.

    यह होगा खास

    बता दें कि कंपनी ने इस वॉच को इस तरह से डिजाइन किया है  कि इसमें एक वर्चुअल टूल को पेश किया गया है. यह टूल रोजाना के कामों को और भी बेहतर बनाने में आपकी मदद  करने वाला है. इसके कंपनी ने काफी स्टाइलिश लुक भी दिया है.

    यह भी पढ़े: दो वेरिएंट मॉडल में लॉन्च हुआ iQooz9 lite स्मार्टफोन, 5,000 mAH बैटरी से लैस, कीमत काफी कम

    भारत