दो वेरिएंट मॉडल में लॉन्च हुआ iQooz9 lite स्मार्टफोन, 5,000 mAH बैटरी से लैस, कीमत काफी कम

    Iqoo कंपनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Iqooz9 lite को लॉन्च कर दिया है. ऐसे में अगर आप एक बजट कीमत में फोन की तलाशी कर रहे थे तो यह एक बेस्ट ऑप्शन आपके लिए साबित हो सकता है.

    दो वेरिएंट मॉडल में लॉन्च हुआ Iqooz9 lite स्मार्टफोन, 5,000 mAH बैटरी से लैस, जानें कितनी होगी कीमत
    दो वेरिएंट मॉडल में लॉन्च हुआ Iqooz9 lite स्मार्टफोन- फोटोः सोशल मीडिया

    Iqooz9 lite launched in india

    नई दिल्लीःIqoo कंपनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Iqooz9 lite को लॉन्च कर दिया है. ऐसे में अगर आप एक बजट कीमत में फोन की तलाशी कर रहे थे तो यह एक बेस्ट ऑप्शन आपके लिए साबित हो सकता है.

    Iqooz9 lite price in india

    इस हैंडसेट के दो वेरिएंट ग्राहक को खरीदारी के लिए मिलने वाले हैं. अगर कीमत की बात की जाए तो फोन की शुरुआती कीमत काफी कम होने वाली है. 4 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को मात्र 10 हजार 499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. वहीं 11 हजार 499 रुपये में दूसरा वेरिएंट बाजार में पेश किया गया है. दूसरे वेरिएंट की अगर बात की जाए तो इसमें 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज स्पेस ग्राहक को मिलेगा. आइए एक नजर खूबियों की ओर डालते हैं.

    Iqooz9 lite Specifications in india

    इच्छुक ग्राहक को इस हैंडसेट में Aqua Flow और Mocha Brown कलर ऑप्शन मिलने वाला है. आप इसे 1 टीबी माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड भी कर सकते हैं. बता दें कि फिलहाल इसे मार्केट में लॉन्च किया गया है. लेकिन खरीदी के लिए इसे 20 जुलाई को पेश किया जाने वाला है. 20 जुलाई को पहली सेल इस फोन की होने वाली है.

    इस डिवाइस में 6.56 इंच का एलसीडी स्क्रीन डिस्प्ले दिया जा रहा है. यह डिस्प्ले 1612x720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मार्केट में आता है. वहीं डिवाइस में 90 हर्ट्ज का रिफ्रेस रेट सपोर्ट भी आपको मिलने वाला है. बैटरी पावर की अगर बात की जाए तो 5,000 एमएएच की बैटरी पावर इस जिवाइस में दी गई है.

    यह भी पढ़े: मुफ्त में Amazon Prime पर मूवी देखने का उठाएं लुत्फ, एयरटेल, वोडा और जियो ले आया शानदार ऑफर वाला प्लान

    भारत