Realme P1 Series launched in india
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अभी हालही में भारचीय बाजार में अपने एक डिवाइस Realme P1 Series को लॉन्च किया था. इस सीरीज के तहत मार्केट में दो हैंडसेट की लॉन्चिंग की गई थी. इनमें P15G और P15G PRO 5G डिवाइस शामिल है. हालांकि लॉन्चिंग के बाद ग्राहक को फोन खरीदी करने का मौका नहीं मिला. लेकिन आज आप इस फोन की खरीदी कर सकते हैं.
बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध
22 अप्रैल 2024 यानी आज कंपनी ने इन दो डिवाइस को सेल के लिए उपलब्ध कराया है. फोन की पहली सेल पर ग्राहक को आकर्षक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है. इच्छुक ग्राहक आज दोपहर 12 बजे के बाद स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. फोन की कीमत की अगर बात की जाए तो, बजट रेंज में ग्राहक को फोन खरीदी करने का मौका मिलने वाला है. इच्छुक ग्राहक को , 6GB/128GB वेरिएंट का दाम 14 हजार 999 रुपये है. 8GB/256GB वाले टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए 16 हजार 999 रुपये खर्च करने होंगे.
Realme P1 5G Specifications in india
ग्राहक को इन दोनों ही मॉडल्स में आप लोगों को हीट को कूल डाउन करने के लिए 3डी VC कूलिंग सिस्टम मिलेगा. इसी के साथ रेनवॉटर टच सपोर्ट भी डिवाइस में पेश किया गया है. आपकी स्क्रीन पर पानी की बूंदे गिरने के बाद से ही परेशानी नहीं होने वाली है. ग्राहक को कंपनी का वादा है कि फोन में अगले चार सालों तक सुरक्षा अपडेट्स पेश किए जाएंगे
कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस इस रेंज में सबसे पावरफुल प्रोसेसर वाला डिवाइस होने वाला है. मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5G चिपसेट प्रदान किया गया है. वहीं Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट से लैस होगा.
इसी के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले इस्तेमाल करने का मौका मिलने वाला है. इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स होने वाली है. सुरक्षा के लिए कंपनी ने TUV ग्लास को इस फोन के साथ जोड़ा है. वहीं IP54 की रेटिंग से लैस होगा. स्मार्टफोन फिनिक्स रेड और फिनिक्स कलर ऑप्शन के साथ आएगा. कैमरा के लिहाज से भी डिवाइस काफी शानदार होगा. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है.
यह भी पढ़े: मत कीजिए नंबर सेव, फिर भी भेज पाएंगे Whatsapp पर जरुरी फाइल्स, कंपनी ला रही नया फीचर,जानें कैसे करेगा काम