गिरेगा तो भी नहीं टूटेगा Realme C61 स्मार्टफोन, आर्मरशेल प्रोटेक्शन से लैस, कल होगा मार्केट में लॉन्च

    Realme C61: अगर आप रियलमी लवर हैं, तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है. Realme कंपनी ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर अपने नए फोन की डिटेल शेयर की है. यह फोन बजट रेंज में मार्केट में लॉन्च होने वाला है.

    गिरेगा तो भी नहीं टूटेगा Realme C61 स्मार्टफोन, आर्मरशेल प्रोटेक्शन से लैस, कल होगा मार्केट में लॉन्च
    गिरेगा तो भी नहीं टूटेगा Realme C61 स्मार्टफोन- फोटोः Realme Twitter Account

    Realme C61 launching in india

    अगर आप रियलमी लवर हैं, तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है. Realme कंपनी ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर अपने नए फोन की डिटेल शेयर की है. यह फोन बजट रेंज में मार्केट में लॉन्च होने वाला है. आइए विस्तार से इसकी कीमत और खूबियों के बारे में जानते हैं.

    Realme C61 price in india

     अपकमिंग फोन को 28 जून यानी कल मार्केट में लाया जा रहा है. बता दें कि कम कीमत में आपको बेहतरीन स्टिल और अद्भुत एबिलिटिज मिलने वाली है. कीमत की अगर बात की जाए तो जैसा की बताया कि यह एक बजट सेगमेंट वाला स्मार्टफोन है. इसे मार्केट में तीन वेरिएंट ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसके तहत 4GB 64GB वेरिएंट 7,699 रुपये में, 4GB 128GB वेरिएंट 7,999 रुपये में और 6GB 128GB वेरिएंट 8,099 रुपये में पेश किया जाएगा. इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इस डिवाइस को कल 12 बजे के बाद खरीद सकते हैं.

    Realme C61 Specifications in india

     फोन की  अगर खूबियों की बात की जाए तो इस डिवाइस में आर्मरशेल प्रोटेक्शन दिया गया है. इस प्रोटेक्शन के साथ अगर आपका फोन गिरता है या फिर मुड़ता है. या गलती से स्क्रैच पड़ते हैं. उससे यह डिवाइस आपको बचाता है. IP54 रेटिंग के साथ आता है. बजट रेंज में यह फोन काफी शानदार होने वाला है.  डेली यूज के लिए यह फोन काफी बेस्ट रहने वाला है. कंपनी का दावा है कि 5000mAh की बड़ी बैटरी इस फोन को लॉन्ग टाइम रन करने में मदद करने वाली है.

    फोटोग्राफी में भी शानदार

    कुछ ग्राहक को फोटोग्राफी का काफी शौक होता है. अगर आप बजट रेंज में अच्छे कैमरे वाले फोन की तलाश कर रहे हैं, तो बता दें कि 32 मेगापिक्सल अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी कैमरा का लुत्फ आप इस फोन के जरिए उठा सकते हैं. , जिसे शार्प और क्लियर तस्वीरें खींचने के लिए डिजाइन किया गया है. चाहे दिन हो या रात, फोन का एल्गोरिदम और नाइट मोड फीचर हाई क्वालिटी वाली तस्वीरें ले सकता है.

    यह भी पढ़े: अब Netflix पर भी यूट्यूब की तरह देख पाएंगे फ्री कॉन्टेंट, कंपनी जल्द कर सकती है नई सर्विस लॉन्च

    भारत