अब Netflix पर भी यूट्यूब की तरह देख पाएंगे फ्री कॉन्टेंट, कंपनी जल्द कर सकती है नई सर्विस लॉन्च

    Netflix: अगर आप नेटफ्लिक्स एंड चिल करना पसंद करते हैं, तो यह खबर आपके चेहरे की मुस्कुराहट को बढ़ाने वाली है. नेटफ्लिक्स पर मूवी, सीरीज, या फिर शो को देखने के लिए हमें हर महीने पैसों का भुगतान करना पड़ता है.

    अब Netflix पर भी यूट्यूब की तरह देख पाएंगे फ्री कॉन्टेंट, कंपनी जल्द कर सकती है नई सर्विस लॉन्च
    अब Netflix पर भी यूट्यूब की तरह देख पाएंगे फ्री कॉन्टेंट- Photo: Social Media

    Netflix/ नई दिल्लीः अगर आप नेटफ्लिक्स एंड चिल करना पसंद करते हैं, तो यह खबर आपके चेहरे की मुस्कुराहट को बढ़ाने वाली है. नेटफ्लिक्स पर मूवी, सीरीज, या फिर शो को देखने के लिए हमें हर महीने पैसों का भुगतान करना पड़ता है. इसके कराण कुछ लोग इसे एक्सेस नहीं कर पाते हैं. हालांकि मंथली सब्सक्रिप्शन की कीमत भी अधिक नहीं है. लेकिन कंपनी ऐसे यूजर्स के लिए खास तैयारी कर रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि वो क्या? तो चलिए बताते हैं.

    फ्री होगा कॉन्टेंट

    नेटफ्लिक्स बहुत जल्द प्लेटफॉर्म में दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट को बिल्कुक ही मुफ्त कर देने वाला है. जिसका सीधा अर्थ है कि आपको इसके लिए हर महीने पैसों का भुगतान नहीं करना होगा. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. लेकिन आखिर यह सब होगा कैसे तो बता दें कि जल्द ही कंपनी ऐसी सर्विस को लॉन्च करने वाली है.जिसके तहत आप प्लेटफॉर्म पर फ्री में कॉन्टेंट को व्यू कर सकते हैं. बशर्तें आपको इसके बदले ऐड्स देखनी होगी. इस सर्विस को आप बिल्कुल यूट्यूब की तरह ही समझ सकते हैं.

    क्या है नेटफ्लिक्स का प्लान?

    फिलहाल कंपनी इसे किस देश में या फिर इस सर्विस को भारत लाया जाएगा या फिर नहीं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस सर्विस को लेकर जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी ऐसी ही एक सर्विस पर काम कर रही है. जिसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है. आपको बता दें कि इस समय भारत में नेटफ्लिक्स का सब्स्क्रिप्शन पर मंथ 149 रुपये है.

    यूट्यूब भी देता है ऐसी सर्विस

    आपको बता दें कि ठीक ऐसी ही सर्विस यूट्यूब भी अपने यूजर्स को देता है. लेकिन उसके बदले में उन्हें काफी एड्स देखनी पड़ती है. ऐसा ही कुछ अब नेटफ्लिक्स भी करने वाला है. कब तक होगी यह सर्विस शुरु इसकी जानकारी भी अभी सामने नहीं आई है.

    यह भी पढ़े: 4 साल की वारंटी के साथ लॉन्च हुआ Moto S50 स्मार्टफोन, 50 मेगापिके्सल कैमरा से लैस, जानें कीमत

    भारत