IPL 2024: DC के खिलाफ 47 रनों से जीती RCB, पाटीदार के अर्धशतक के बाद यश दयाल को 3 सफलता

    दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी की टीम ने 47 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. रजत पाटीदार के अर्धशतक के बाद यशदयाल को गेंदबाजी में 3 सफलता मिली.

    RCB vs DC IPL 2024
    RCB vs DC IPL 2024

    RCB vs DC IPL 2024

    नई दिल्ली:
    आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 48वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाई. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 19.1 ओवर में सिर्फ 140 रन ही बना सकी और मैच को 47 रनों से गंवा दिया.

    32 गेंदो पर पाटीदार ने बनाए 52 रन 

    आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और कप्तान फॉफ डुप्लेसिस बल्लेबाजी के लिए उतरे. कोहली ने 13 गेंदों पर 27 रनों की छोटी लेकिन तेज पारी खेली. तीसरे नंबर पर विल जैक्स ने 29 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली. शानदार फॉर्म में चल रहे रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. कैमरून ग्रीन ने भी महत्वपूर्ण 34 रन बनाए. इस तरह पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाई.

    दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरुआत 

    188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे टीम की तरफ से ही सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 57 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका. पूरी टीम 19.1 ओवर ही क्रीज पर टिक सकी और सिर्फ 140 रन ही बना सकी. आरसीबी ने मैच को 47 रनों से अपने नाम किया.

    आरसीबी की तरफ से रजत पाटीदार के अर्धशतक के बाद यश दयाल ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 3.1 ओवर में 20 रन खर्च करके 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

    यह भी पढ़े: प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली CM केजरीवाल ने Lok Sabha Elections 2024 की 10 गारंटियों का किया एलान

    भारत