हैदराबाद : ईनाडु मीडिया समूह के अध्यक्ष और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव नहीं रहे. उन्होंने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली. राव का निधन हैदराबाद के स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ. वह 87 वर्ष के थे.
रामोजी राव का निधन
मीडिया जगत के दिग्गज और ईनाडु तथा रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का शनिवार सुबह हैदराबाद में निधन हो गया. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, शहर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान रामोजी का निधन हो गया. उन्होंने सुबह 3.45 बजे अंतिम सांस ली.
कब हुआ था जन्म?
16 नवंबर 1936 को जन्मे रामोजी राव एक व्यवसायी, मीडिया उद्यमी और फिल्म निर्माता थे. वे रामोजी समूह के प्रमुख थे, जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म निर्माण सुविधा, रामोजी फिल्म सिटी, ईनाडु अखबार, टीवी चैनलों का ईटीवी नेटवर्क और फिल्म निर्माण कंपनी उषा किरण मूवीज शामिल थीं. रामोजी राव के अन्य व्यावसायिक उपक्रमों में मार्गदर्शी चिट फंड, डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स, कलंजलि शॉपिंग मॉल, प्रिया अचार और मयूरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हैं. 2016 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण मिला.
यह भी पढे़ं : अमृतपाल सिंह जैसों के जेल से चुनाव जीतने पर सीनियर वकील ने जताई नाराजगी, कहा- संसद को दखल देनी चाहिए