2047 तक राजस्थान बनेगा विकसित, आज हुए बजट पेश में रखी गई इसकी नींव: दीया कुमारी

    राजस्थान में बीजेपी ने बुधवार को पूर्ण बजट पेश किया. वहीं इस बजट में युवाओं से लेकर हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. इस पर वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बयान जारी  करते हुए कहा कि इस बजय में विकसित भारत बनाने की हमने नींव रख दी है.

    2047 तक राजस्थान बनेगा विकसित, आज हुए बजट पेश में रखी गई इसकी नींव: दीया कुमारी
    2047 तक राजस्थान बनेगा विकसित, आज हुए बजट पेश में रखी गई इसकी नींव: दीया कुमारी- फोटोः @BJP4Rajasthan

    Rajasthan Budget 2024:

    राजस्थानः राजस्थान में बीजेपी ने बुधवार को पूर्ण बजट पेश किया. वहीं इस बजट में युवाओं से लेकर हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. इस पर वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बयान जारी  करते हुए कहा कि इस बजय में विकसित भारत बनाने की हमने नींव रख दी है.

    हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया बजट

    वित्त मंत्री और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज पेश हुए बजट को लेकर कहा कि इस बजट में सभी वर्ग के बारे में सोच समझकर फैसला लिया गया है. फिर वो चाहे युवा, महिलाएं, किसान, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिजम की अगर बात की जाए तो हर व्क्तियों के लिए और हर व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए इस बजट को तैयार किया गया है.

    विकसित राजस्थान की रखी गई नींव

    आपको बता दें कि साल 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के पीएम मोदी ने सपना देखा है. इसका जिक्र भी वह कई बार अपने भाषण और संबोधन के दौरान करते हैं. वहीं इस बजट को पेश करने के साथ राजस्थान को भी विकसित राजस्थान बनाने का सपना बीजेपी ने राज्य के लिए देखा है. इस पर वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि पीएम मोदी का पूरे भारत को विकसित भारत बनाने का जो सपना है. हमारी टीम भी चाहती है कि राजस्थान 2047 तक विकसित राजस्थान बने. उसकी नींव आज रखी गई है. उसकी तैयारी हमने आज से कर ली है. इस बजट में आपको तैयारी दिखाई देगी.

    यह भी पढ़े: CM भजनलाल ने कहा- यह बजट महत्वपूर्ण साबित होगा, 4 लाख युवाओं को रोजगार देने का है प्रावधान

    भारत