CM भजनलाल ने कहा- यह बजट महत्वपूर्ण साबित होगा, 4 लाख युवाओं को रोजगार देने का है प्रावधान

    Rajasthan Budget 2024: हमारा विजन और हमारी सरकार का यह बजट है. क्योंकी अधिकतर सरकारें पांच साल आने के बाद अपने पांच साल का बजट पेश करती है. लेकिन उन सरकार का विजवन नहीं होता है.

    CM भजनलाल ने कहा- यह बजट महत्वपूर्ण साबित होगा, 4 लाख युवाओं को रोजगार देने का है प्रावधान
    CM भजनलाल ने कहा- यह बजट महत्वपूर्ण साबित होगा, 4 लाख युवाओं को रोजगार देने का है प्रावधान- Photo: @BhajanlalBjp

    Rajasthan Budget 2024:

    राजस्थानः हमारा विजन और हमारी सरकार का यह बजट है. क्योंकी अधिकतर सरकारें पांच साल आने के बाद अपने पांच साल का बजट पेश करती है. लेकिन उन सरकार का विजवन नहीं होता है. इसलिए बजट के साथ-साथ एक विजन होना भी जरुरी है.

    2027 तक कैसा होगा राजस्थान

    पीएम मोदी ने देश के लिए एक विजन आगामी योजनाएं 2027 तक का भारत कैसा होगा इसका एक विजन तैयार किया है. CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज हमने इस बजट के पेश होने के साथ-साथ हमारा राजस्थान 2047 तक कैसा होगा यह इस बजट पर निर्भर करता है.

    चार लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

    CM भजन लाल शर्मा  ने कहा कि हमने 2047 तक के विजन को रखते हुए हमने हर क्षेत्र में पानी, बिजली, औद्योगिक क्षेत्र, किसान, युवा, महिलाएं सभी विषयों को रखा है... इस बजट में हमने चार लाख युवाओं को नौकरी देने का प्रावधान रखा गया है..."

    पानी की समस्या पर बोले सीएम

    सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आप सभी राजस्थान के निवासी हैं. आप सब यह अच्छी तरह से जानते हैं कि राज्य में पानी की समस्या बहुत बड़ी है. उन्होंने कहा कि ना सिर्फ पानी की बल्कि बिजली की भी एक समस्या है. लेकिन हमने इस बजट को बिजली पानी के साथ-साथ हमारे किसान हमारे युवा, महिलाएं, इन विषयों को धीरे-धीरे इस बजट में रखा गया है. सीएम ने कहा कि हमारा विजन है कि आने वाले समय में राजस्थान एक विकसित राज्य बने.

    बजट पर जताया विश्वास

    वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के बजट पर विश्वास जताते हुए कहा कि आपणो अग्रणी राजस्थान, हमारा संकल्प - हमारा ध्येय... प्रदेश के लोक-कल्याणकारी व सर्वसमावेशी बजट के पश्चात राजस्थान विधानसभा में पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता की. मुझे पूर्ण विश्वास है कि 'विकसित राजस्थान, समृद्ध राजस्थान' के निर्माण की दिशा में यह बजट अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा.

    यह भी पढ़े: बजट पर CM भजनलाल शर्मा ने कहा हमारा संकल्प - विकसित राजस्थान, नाराज विपक्ष बोला सिर्फ खानापूर्ति की गई

    भारत