Rajasthan Budget 2024:
राजस्थानः राजस्थान बुधवार को बजट पेश किया गया है. पेश हुए इस बजट में अगले पांच सालों 4 लाख रुपये भर्तियां करने, युवाओं के लिए नीति बनाने, 25 लाख ग्रामीण मकानों में नल से जल पहुंचाने के अलावा खाटू श्याम मंदिर के लिए 100 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है. बजट पेश करने के दौरान राजस्थान उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने दिल्ली में भारत मंडपम के तर्ज पर राजस्थान मंडपम बनाने का ऐलान किया है.
सिर्फ खानापूर्ति की गईः सचिन पायलट
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को राजस्थान का पूर्ण बजट पेश कर दिया है. वहीं इस पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई को लेकर कुछ कड़े कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लेकिन बजट भाषण को सुनने के बाज ऐसा लग रहा है कि सिर्फ खानापूर्ति की गई है. सचिन पायलट का मानना है कि इस बार के पेश हुए बजट में राजस्थान सरकार ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए हैं.
हमारा संकल्प - विकसित राजस्थान, समृद्ध राजस्थान
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 10, 2024
'आपणो अग्रणी राजस्थान' की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित लोक-कल्याणकारी व सर्वसमावेशी बजट 2024-25 के प्रस्तुतीकरण के पश्चात् उप-मुख्यमंत्री (वित्त) श्रीमती दिया कुमारी जी व उप-मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा जी को मिठाई खिलाकर… pic.twitter.com/pPtRSMwCEv
यह बजट सिर्फ आंकड़ों और शब्दों का मायाजाल है
वहीं राजस्थान से कांग्रेस अध्यक्षे गोविंद सिंह डेटासरा ने कहा कि यह बजट सिर्फ आंकड़ों और शब्दों का मायाजाल है. इस बजट में प्रतियोगिता थी कि कितनी बार मुख्यमंत्री भजनलाल का और कितनी बार प्रधानमंत्री का नाम आएगा. बजट की गरिमा को तार-तार किया गया है. इन्होंने चार लाख युवाओं को नौकरी देने की बात की है. ये किस विभाग में नौकरियां निकालेंगे? कहां से नौकरियां देंगे?. इनका कोई विजन नहीं है. जब तक केंद्र सरकार का बजट पेश नहीं हो जाता इनके पास कुछ भी नहीं है. यह बजट हवाहवाई बजट है."
हमारा संकल्प - विकसित राजस्थान, समृद्ध राजस्थान
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भी बजट पर प्रतिक्रिया सामने आई है. बजट भाषण के दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बीजेपी के सकंल्पों का जिक्र किया था. वहीं इस पर सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आपणो अग्रणी राजस्थान' की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित लोक-कल्याणकारी व सर्वसमावेशी बजट 2024-25 के प्रस्तुतीकरण के पश्चात् उप-मुख्यमंत्री (वित्त) श्रीमती दिया कुमारी जी व उप-मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा जी को मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई प्रेषित की. वित्तीय वर्ष 2024-25 का यह ऐतिहासिक बजट राजस्थान में सर्वांगीण विकास की दिशा में नित नए प्रतिमान स्थापित करते हुए समस्त प्रदेश वासियों के लिए समृद्धि का द्वार सिद्ध होगा.
यह भी पढ़े: राजस्थान की BJP सरकार बजट में रोजगार के लिए बनाएगी नई नीति, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 27 हजार करोड़ रुपये