राजस्थान की BJP सरकार बजट में रोजगार के लिए बनाएगी नई नीति, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 27 हजार करोड़ रुपये

    Rajasthan Budget 2024: राजस्थान बुधवार को बजट पेश किया गया है. पेश हुए इस बजट में अगले पांच सालों  4 लाख रुपये भर्तियां करने, युवाओं के लिए नीति बनाने, 25 लाख ग्रामीण मकानों में नल से जल पहुंचाने के अलावा खाटू श्याम मंदिर के लिए 100 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया

    राजस्थान की BJP सरकार बजट में रोजगार के लिए बनाएगी नई नीति, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 27 हजार करोड़ रुपये
    राजस्थान की BJP सरकार बजट में रोजगार के लिए बनाएगी नई नीति, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 27 हजार करोड़ रुपये- Photo: ANI

    Rajasthan Budget 2024:

    राजस्थानः राजस्थान बुधवार को बजट पेश किया गया है. पेश हुए इस बजट में अगले पांच सालों  4 लाख रुपये भर्तियां करने, युवाओं के लिए नीति बनाने, 25 लाख ग्रामीण मकानों में नल से जल पहुंचाने के अलावा खाटू श्याम मंदिर के लिए 100 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है. बजट पेश करने के दौरान राजस्थान उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने दिल्ली में भारत मंडपम के तर्ज पर राजस्थान मंडपम बनाने का ऐलान किया है.

    राजस्थान में बनेगा राजस्थान मंडपम

    दीया कुमारी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य में पहली बार 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे. नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे 2750 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा. साथ ही 20 पर्यटन स्थलों पर 200 करोड़ रुपये से संवारा जाएगा. साथ ही यह भी ऐलान किया किया कि मेधावी स्कूली छात्रों को इंटरनेट के साथ-साथ मुफ्त टैबलेट दिए जाएंगे.

    2 लाख बिजली कनेक्शन

    इस बजट में की गई घोषणाओं में 2 लाख मकानों में बिजली के कनेक्शन, काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर खाटू श्याम मंदिर में 100 करोड़ रुपये का गलियारा बनाना और राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन भी शामिल है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 20 लाख परिवार पर्यटन क्षेत्र से रोजगार लेते हैं. ऐसे में राज्य में नई पर्यटन नीति लाई जाएगी.

    स्वास्थ्य क्षेत्र पर की गई घोषणा

    बजट पेश करने के दौरान राज्य वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बीजेपी पार्टी के 10 संक्लपों का जिक्र किया. इनमे प्रथम 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने से लेकर पानी, बिजली और सड़क सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की गई है. वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 27 हजार करोड़ रुपये रखे गए हैं.

    यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल सरकार को SC से बड़ा झटका, संदेशखाली मामले में CBI जांच जारी रहेगी

    भारत