नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कोलकाता के अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न और उसकी मौत को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय आरोपी को बचाने का प्रयास अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाता है.
कोलकाता के अस्पताल में डॉक्टर की मौत और बलात्कार के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में उल्लेख किया कि कोलकाता में एक जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है.
यह भी पढे़ं : यह किसी का निजी नहीं, देश का पदक है, हम चाहते हैं कि CAS भारत के पक्ष में दे फैसला : WFI चीफ संजय सिंह
निर्भया कांड के बाद बना कानून ऐसे अपराध रोकने में नाकाम क्यों : राहुल
उन्होंने कहा, "जिस तरह से उनके साथ हुए अमानवीय कृत्य की परतें खुल रही हैं, उससे डॉक्टर समुदाय और महिलाओं में असुरक्षा का माहौल है. पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करती है."
"इस घटना ने हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं, तो माता-पिता अपनी बेटियों को पढ़ाई के लिए बाहर कैसे भेज सकते हैं? निर्भया कांड के बाद बनाए गए सख्त कानून भी ऐसे अपराधों को रोकने में असफल क्यों हैं?"
गांधी ने कहा- इन घटनाओं पर हर पार्टी, हर वर्ग गंभीरता से सोचे
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि हाथरस से लेकर उन्नाव और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रही घटनाओं पर हर पार्टी, हर वर्ग को गंभीरता से चर्चा करनी होगी और ठोस कदम उठाने होंगे.
उन्होंने कहा, "मैं इस असहनीय दर्द में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं. उन्हें हर कीमत पर न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि समाज में एक मिसाल के तौर पर पेश किया जाए."
रेप और हत्या के कथित आरोपी को सीजीओ लाया गया
इससे पहले आज, पश्चिम बंगाल पुलिस ने पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के कथित आरोपी संजय रॉय को बुधवार को कोलकाता में केंद्र सरकार के कार्यालय (सीजीओ) परिसर में लाया.
कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है और दिल्ली से एक विशेष चिकित्सा और फॉरेंसिक टीम भेजी है.
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से चिकित्सा अधिकारियों और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक विशेष टीम कोलकाता में अपराध स्थल पर पहुंच गई है, जहां डॉक्टर के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया था. पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मृत पाई गई थी. पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई.
यह भी पढे़ं : CAS का फैसला आने तक विनेश फोगाट नहीं आएंगी भारत, 16 अगस्त को तय होगा सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं