पंजाब पूर्व CM चन्नी के बयान पर BJP का पलटवार, 'कांग्रेस को मांगनी चाहिए माफी'

    Poonch Terrorist Attack: कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को ऐसे बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए.

    पंजाब पूर्व CM चन्नी के बयान पर BJP का पलटवार, बोले- कांग्रेस को मांगनी चाहिए माफी
    Anurag Thakur on Poonch Terrorist Attack- Photo:ANI

     

    नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से माफी की मांग की, क्योंकि कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया कि पुंछ आतंकवादी हमला "पूर्व नियोजित" था और सवाल उठाए गए थे. वहीं भाजपा नेता ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री के बयान को भी ''हास्यास्पद'' बताया.

    क्या चुनाव जीतने के लिए किए गए थे युद्ध ?

     "मेरा कांग्रेस से एक सवाल है: क्या 1962, 1965 और 1971 के युद्ध चुनाव जीतने के लिए किए गए थे? ऐसे हास्यास्पद बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए...वे हमारी सेनाओं की क्षमता पर सवाल उठाते हैं." उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस कितनी नीचे गिरेगी? क्या कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए हमारे बहादुरों का अपमान करेगी?”  उन्होंने उस समय बंद दरवाजे के पीछे चीनी राजनयिकों के साथ बैठक करने के लिए राहुल गांधी की भी आलोचना की, जब भारतीय सैनिक डोकलाम में चीनी आक्रमण का करारा जवाब दे रहे थे.

    तब कहां थे राहुल गांधी

    उन्होंने कहा, "जब हमारे सैनिकों ने डोकलाम में चीनी आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब दिया था तब राहुल गांधी कहां थे? कौन जानता है कि वह चीनी राजनयिकों के साथ बंद दरवाजे के पीछे क्या कर रहे थे? उन्हें देश को बताना चाहिए कि वह क्या कर रहे थे."पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया कि पुंछ आतंकी हमला "पूर्व नियोजित" था और कहा कि भाजपा को चुनाव जिताने के लिए ऐसी "स्टंटबाजी" की जाती है.

    कांग्रेस नेता ने लगाया आरोप कि यह स्टंटबाजी है

    दरअसल कांग्रेस नेता ने यह आरोप लगाया कि, "यह स्टंटबाजी है. न कि (आतंकवादी) हमले. जब चुनाव आते हैं तो भाजपा को जिताने के लिए ऐसे स्टंट किए जाते हैं. ये पूर्व नियोजित हमले हैं, इनमें कोई सच्चाई नहीं है." वहीं पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "जब पुंछ में आतंकी हमला हुआ था, तब उन्होंने ऐसी टिप्पणी क्यों नहीं की? वह आज ऐसा क्यों कह रहे हैं? आज, वे चुनाव हार जाएंगे. इसलिए वे पलट रहे हैं." अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा चुनावी मुद्दा बन गया है. कांग्रेस को भाजपा सरकार के बारे में टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस घोटालों और चोरी के लिए जानी जाती है.''

    यह भी पढ़े: कर्नाटक उमुख्यमंत्री के वीडियो पर BJP का वार, ‘यह पहली बार नहीं जब कांग्रेस ने मारपीट की’

    भारत