IAS ऑफिसर पूजा खेड़कर की मां ने किसान को दिखाई पिस्टल, वायरल वीडियो के बाद दर्ज हुई FIR

    IAS अधिकारी पूजा खेड़कर के बाद उनकी मां मनोरमा खेड़कर का नाम सामने आया है. दरअसल उनके खिलाफ एक किसान ने FIR दर्ज करवाई है. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    IAS ऑफिसर पूजा खेड़कर के बाद उनकी मां मनोरमा खेड़कर के खिलाफ FIR दर्ज, पिस्टल दिखा कर धमकाने वाला वीडियो वायरल
    IAS ऑफिसर पूजा खेड़कर की मां ने किसान को दिखाई पिस्टल, वायरल वीडियो के बाद दर्ज हुई FIR- Photo: Social Media

    Pune: IAS अधिकारी पूजा खेड़कर के बाद उनकी मां मनोरमा खेड़कर का नाम सामने आया है. दरअसल उनके खिलाफ एक किसान ने FIR दर्ज करवाई है. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    वायरल हो रहा है वीडियो

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मनोरमा खेड़कर अपने हाथों में पिस्टल ली हुई दिखाई देती हैं. हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद पुणे ग्रामीण पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए FIR को दर्ज कर लिया है.

    जमीन से जुड़ा है मामला

    मिली जानकारी के अनुसार जमिनी विवाद से जुड़े मामेल में IAS अधिकारी की मां पिस्टल लेकर मौके पर पहुंची. इस दौरान किसान और उनके बीच खूब बवाल हुआ. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया. अपनी पिस्टल के साथ वह किसान को धमकाते हुए दिखाई दे रही हैं.

    पुराना है वीडियो

    बता दें कि सामने आया यह वीडियो 5 जून 2023 का बताया जा रहा है. यह मामला  पुणे जिले की मुलशी तहसील के गांव धडवाली का बताया जा रहा है. वहीं किसानों ने IAS अधिकारी के मां के खिलाफ अधिकारियों से संपर्क करते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.

    यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में MLC चुनाव के लिए आज होगा मतदान, 11 सीटों के लिए मैदान में होंगे 12 उम्मीदवार

    भारत