महाराष्ट्र में MLC चुनाव के लिए आज होगा मतदान, 11 सीटों के लिए मैदान में होंगे 12 उम्मीदवार

    maharashtra mlc-election-2024: महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनावी रण तैयार है. इन सीटों के लिए आज चुनाव होने जा रहे हैं. राज्य के विधानसभा सदस्य दक्षिण मुंबई के विधान भवन परिसर में इकट्ठा होंगे

    महाराष्ट्र में MLC चुनाव के लिए आज होगा मतदान, 11 सीटों के लिए मैदान में होंगे 12 उम्मीदवार
    महाराष्ट्र में MLC चुनाव के लिए आज होगा मतदान, 11 सीटों के लिए मैदान में होंगे 12 उम्मीदवार- फोटो: Social Media

    महाराष्ट्रः महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनावी रण तैयार है. इन सीटों के लिए आज चुनाव होने जा रहे हैं. राज्य के विधानसभा सदस्य दक्षिण मुंबई के विधान भवन परिसर में इकट्ठा होंगे, जहां सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. वोटों की गिनती शाम 5 बजे की जाएगी. चुनाव में 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं.

    11 सीट पर 12 उम्मीदवारों के नाम

    महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से 5 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं इन पांच उम्मीदवारों में पंकजा मुंडे, योगेश तिलकर, परिणय फूके, अमित गोरखे, सदाभाउ खोट का नाम शामिल है. वहीं शिंदे गुट की ओर से दो प्रत्याशियों को मैदान  में उतारा गया है. इन दो प्रत्याशियों में लोकसभा के पूर्व सदस्य तुमाने और भावना गवली का नाम भी शामिल है. बात की जाए एनसीपी पार्टी की तो एनसीपी की ओर से शिवाजीराव गरजे और राजेश वितेकर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. राज्य में विपक्षी पार्टी एमवीए ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना (UBT) से 1 उम्मीदवार, कांग्रेस से 1 प्रत्याशी और एनसीपी (SP) ने चुनाव में अपना उम्मीदवार ना उतारकर भारतीय शेतकारी कामगार पार्टी के जयंत पाटिल को अपना समर्थन दिया है.

    यह भी पढ़े: कौन है असली शिवसेना SC सुनवाई को तैयार, उद्धव गुट की अपील पर CJI बोले- देखते हैं

    भारत