पोर्श कार से हुए एक्सीडेंट को लेकर राहुल गांधी ने उठाए सवाल बोले, न्याय भी दौलत का मोहताज

    Pune Porsche Accident: पुणे में हुए कार एक्सीडेंट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के सामने सवाल खड़े किए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि न्याय भी दौलत का मोहताज. उन्होंने वीडियो संदेश देकर इस मामले में केंद्र सरकार पर हमला किया है.

    पोर्श कार से हुए एक्सीडेंट को लेकर राहुल गांधी ने उठाए सवाल बोले, न्याय भी दौलत का मोहताज
    पुणे में हुए कार एक्सीडेंट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उठाए सवालः फाइल फोटोः एएनआई

    Pune Porsche Accident

    महाराष्ट्र पुणेः महाराष्ट्र स्थित पुणे में कार से हुए  एक्सीडेंट ( Pune Porsche Accident) का मामला तूल पकड़ रहा है. सोशल मीडिया से लेकर विपक्ष तक इस मामले को लेकर केंद्र पर हमलेवार हैं. दरअसल अभी हालही में पूणे में पोर्श कार से एक 16-17 साल के नाबालिग ने दो लोगों को अपनी कार से कुचल डाला. जिसकेबाद उनकी मौत हो गई. वहीं अब इस मामले को लेकर विपक्ष केंद्र पर हमला कर रहा है.

    कांग्रेस ने किया हमला

    इस मामले को लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने आरोपी की जमानत को लेकर केंद्र के सामने सवाल खड़े किए हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो संदेश देते हुए राहुल गांधी कुछ सवाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सांसद ने कहा कि मोदी जी दो हिंदुस्तान बना रहे हैं.

    न्याय दौलत का मोहताज है

    कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मोदी जी दो हिंदुस्तान बना रहे हैं. जहां न्याय भी दौलत का ही मोहताज है. वीडियो की शुरुआत राहुल गांधी ने कहा कि नमस्कार  मैं राहुल गांधी. बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, ओला उबर और ऑटो ड्राइवर अगर गलती से किसी को मार देते तो उन्हें 10 साल की जोल हो जाती है. उन्होंने कहा कि उन्हें 10 साल के लिए जेल भी हो जाती है. लेकिन अमीर घर का 16-17 साल का बेटा शराब पीकर पोर्श कार को चलाता है, और दो लोगों की हत्या कर देता है तो उसे कहा दाता है कि निबंध लिख दो.

    नरेंद्र मोदी दो हिंदुस्तान बना रहे हैं - जहां न्याय भी दौलत का मोहताज है। pic.twitter.com/uuJHvDdeRD

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 21, 2024

    पहले मिली थी जमानत

    दरअसल इस मामले के उजागर होने के बाद नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन कुछ ही समय के बाद उसे जमानत भी दे दी गई थी. यह जमानत कुछ शर्तों पर दी गई थी. जिसमें निबंध लिखने, इलाज कराने और 15 दिनों के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने की बात कही गई थी. इसी को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ सवाल खड़े कर रहा है.

    यहां जानें क्या है मामला

    आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पूणे में स्थित कल्याणीनगर इलाके में अमीर घर के नाबालिग ने अपनी कार से दो व्यक्तियों अपनी कार से कुचल डाला. जिसके बाद उनकी मौत हुई. प्रत्यक्षदर्शी का इस मामले में कहना है कि नाबालिग आरोपी तेज रफ्तार में कार चला रहा था. मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने जिस समय आरोपी वेदांत अग्रवाल को गिरफ्तार किया था उस समय उसका ब्लड टेस्ट नहीं किया था. इसका फायदा उसे कोर्ट में खूब मिला. साथ ही साथ जमानत भी मिली और इसी जमानत में कुछ शर्तों का उल्लेख किया गया. जब यह शर्तों वाला मामला उजागर हुआ तो विपक्ष ने भी हमला करना शुरु कर दिया.

    यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के बीच Bharat 24 पर PM Modi का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

    भारत