स्वाति मालीवाल मामले पर प्रियंका गांधी ने कहा- किसी महिला के साथ अत्याचार होता है तो हम उसके साथ खड़े हैं

    आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) से राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) से धक्का मुक्की मामले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, किसी महिला के साथ अत्याचार होता है, तो हम उनके साथ खड़े हैं.

    Priyanka Gandhi on Swati Maliwal / Social Media
    Priyanka Gandhi on Swati Maliwal / Social Media

    Priyanka Gandhi on Swati Maliwal

    रायबरेली:
    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने गुरुवार को AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwa) पर कथित हमले पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी किसी भी अत्याचार के खिलाफ महिलाओं के साथ खड़ी है. 

    रायबरेली में प्रचार अभियान के दौरान समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए, प्रियंका गांधी ने कहा, "अगर कहीं भी किसी महिला के साथ कोई अत्याचार होता है, तो हम उस महिला के साथ खड़े हैं. मैं हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी हूं - चाहे वे किसी भी पार्टी से हों. दूसरी बात, AAP इस पर चर्चा करेगी." 

    मालीवाल के साथ हुई अप्रिय घटना 

    इससे पहले, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा था कि स्वाति मालीवाल एक मजबूत महिला हैं जो आगे आएंगी और इस मुद्दे पर कानूनी रास्ता अपनाएंगी. अल्का लांबा ने कहा था, ''राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मामले में आप नेता संजय सिंह जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यह पुष्टि हो गई है कि सीएम आवास में स्वाति मालीवाल जी के साथ कुछ अप्रिय घटना घटी है और उनकी पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है.'' 

    यह भी पढे़ं : प्रियंका गांधी ने कहा, जुलाई से हर महीने महिलाओं के खाते में 8500 रुपये जमा करेंगे

    अलका लांबा ने कहा मालीवाल मजबूत और जागरूक महिला हैं

    अलका लांबा ने बताया कि स्वाती मालीवाल एक मजबूत और जागरूक महिला हैं, मुझे विश्वास है कि वह आगे आएंगी और कानूनी रास्ता अपनाएंगी और न्याय के लिए लड़ेंगी. बता दें गुरुवार की सुबह, जैसे ही केजरीवाल समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए कार्यक्रम स्थल में दाखिल हुए, पत्रकारों ने आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले पर उनसे सवाल करने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान आप सुप्रीमो ने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.

    अखिलेश और केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया ये सवाल 

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब यह मुद्दा उठा तो अखिलेश यादव ने सवाल को टालते हुए कहा, 'ऐसे और भी मुद्दे हैं जो इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. इसके बाद अपनी पार्टी का बचाव करने का जिम्मा आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर छोड़ दिया गया. आप सांसद ने भाजपा पर इस मुद्दे पर राजनीतिक खेल खेलने का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस द्वारा घसीटे जाने और उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने के पीछे भाजपा का हाथ था.

    यह भी पढे़ं : 'अमित शाह के लिए वोट मांग रहे मोदी, CM योगी को हटाएंगे', लखनऊ में केजरीवाल-अखिलेश की प्रेसवार्ता

    भारत