समय रहते ठीक होंगी बीमारियां बस आदतों में लाइए सुधार, ‘स्वास्थ भारत सम्मान’ कार्यक्रम में बोले- डॉ. अनिल कोहली

    Swasth Bharat Samman 2024: : नई दिल्ली स्थित मान सिंह रोड पर होटल ताज महल में गुरुवार सुबह भारत 24 का आज खास कार्यक्रम ‘स्वास्थ्य भारत सम्मान 2024’ का आगाज हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य आतिथि के रूप में भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण व रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा ने शिरकत की

    समय रहते ठीक होंगी बीमारियां बस आदतों में लाइए सुधार, ‘स्वास्थ्य भारत सम्मान 2024’ कार्यक्रम में बोले- डॉ. अनिल कोहली
    समय रहते ठीक होंगी बीमारियां बस आदतों में लाइए सुधार,‘स्वास्थ्य भारत सम्मान 2024’ में बोले- डॉ. अनिल कोहली- फोटोः भारत 24

    Swasth Bharat Samman 2024: नई दिल्ली स्थित मान सिंह रोड पर होटल ताज महल में गुरुवार सुबह भारत 24 का आज खास कार्यक्रम ‘स्वास्थ्य भारत सम्मान 2024’ का आगाज हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य आतिथि के रूप में भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण व रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा ने शिरकत की. भाजपा अध्यक्ष और कार्यक्रम को संबोधित करने Bharat 24 के एडिटर एंड चीफ डॉ. जगदीश चंद्र भी इस समारोह में मौजूद हुए. वहीं इस कार्यक्रम में डॉ. अनिल कोहली ने भी भारत 24 के साथ खास प्रोग्राम में दातों की बीमारियों पर बातचीत की.

    आदत सुधारें नहीं होंगी समस्या

    Bharat 24 के साथ बातचीत के दौरान दातों की समस्या पर बातचीत करते हुए डॉ. अनिल कोहली ने कहा कि हम अकसर लोगों के बीच जाकर कॉन्फ्रेंसेस में यही संदेश देते हैं कि ओरल कैवेटी या फिर दांतों की बीमारी से बचने के लिए हमें अपनी आदतों को सुधारना होगा. क्योंकी यह चीज ऐसी हैं जहा हमें अपनी आदतों को सुधारने की जरुरत है. इसके प्रति जाग्रुकता बहुत जरूरी है.

    समय रहते ठीक हो सकती है बीमारियां

    डॉ. अनिल कोहली ने इस खास बातचीत में कहा कि कई बीमारियां ऐसी होती हैं जिनका पता अगर सही समय पर लगा लिया जाए तो उनसे शुरुआती दौर में ही निबटा जा सकता है. डॉ. ने कहा कि मैं आपको इसका एक उदहारण देता हूं, यदि आपके मुंह के अंदर कोई डेंचर लगाता है, या फिर उस व्यक्ति का दांत शार्प है और वो टूट जाए वो दांत छोटा जरुर होता है. लेकिन स्किन पर लगते-लगते अलसर जैसी बीमारी बना देता है. अब इसका उपाय कुछ लोग घी या फिर तेल लगा कर ढूंढ लेते हैं. लेकिन अगर ऐसी चीज को बिना इलाज के छोड़ दिया जाता है तो वह जानलेवा बन सकता है. इसलिए जाग्रुकता और आपको किसी भी चीज को इग्नोर नहीं करना है. इसके साथ-साथ हमें हमारे शरीर के लिए जो चीजें स्वस्थ हैं, जो आपको लंबा जीवन दे सकती हैं. ऐसे लाइफस्टाइल को हमें अपनाना चाहिए.

    चॉक्लेट का सेवन कितना खतरनाक?

    बच्चों की फेवरेट होती हैं चॉक्लेट, कई बार बच्चों को उनके परिजन इस आदत को छुड़वाने से रोकते-टोकते हैं. लेकिन फिर भी बच्चें इस आदत को नहीं छोड़ते. इसे लेकर जब भारत 24 की एंकर ने डॉ. अनिल कोहली से बातचीत करते हुए पूछा कि आखिर चॉक्लेट का सेवन कितना नुकसान पहुंचा सकता है? इस पर उन्होंने कहा दो बार ही व्यक्ति करवाता है दांत चेक.

    जिंदगी में दो बार दातों के डॉक्टर के पास जाता है व्यक्ति

    वहीं एकंर के इस सवाल का जवाब एक किस्सा सुनाते हुए डॉ. अनिल कोहली ने देते हुए कहा कि इसका जवाब में मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि क्या आप जानते हैं कि एक कॉन्फ्रेंस के जरिए मुझे पता चले कि अपनी जिंदगी में एक व्यक्ति ड़ेंटिस्ट के पास अपने दातों का टेस्ट करवाने के लिए सिर्फ दो बार ही जाता है. उन्होंने कहा कि आज विज्ञान ने हमने बहुत तरक्की की है. साथ ही आम आदमी के जीवन को सुंदर बनाया है. लेकिन जब बात आती है स्वास्थ्य की, तो इस मामले में हमने कोई तरक्की नहीं की इसलिए हमें तंबाकू, धूम्रपान और भी ऐसी चीजें जिनसे शरीर को नुकसान पहुंचता है. उसके प्रति जाग्रुकता लाना बहुत ही जरुरी है.

    यह भी पढ़े: 'अपने शरीर को दीजिए सम्मान', भारत 24 के ‘स्वस्थ भारत सम्मान’ कार्यक्रम में बोले- डॉ. रणदीप गुलेरिया

    भारत